VIDEO: भारतीय क्रिकेट को मिली भाइयों की एक और जोड़ी, अब ‘चाहर बद्रर्स’ दिखाएंगे कमाल
topStories1hindi559721

VIDEO: भारतीय क्रिकेट को मिली भाइयों की एक और जोड़ी, अब ‘चाहर बद्रर्स’ दिखाएंगे कमाल

लेग स्पिनर राहुल चाहर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. उनके भाई पहले से ही टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. 

VIDEO: भारतीय क्रिकेट को मिली भाइयों की एक और जोड़ी, अब ‘चाहर बद्रर्स’ दिखाएंगे कमाल

नई दिल्ली: भारतीय टीम मंगलवार (6 अगस्त) को वेस्टइंडीज के खिलाफ जैसे ही मैदान उतरी, वैसे ही ‘ब्रदर्स हिस्ट्री’ में एक और नाम जुड़ गया. भारत गयाना में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में तीन बदलाव के साथ उतरा. कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में उन तीनों खिलाड़ियों को मौके दिए, जिन्हें पहले दो मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. इन खिलाड़ियों में केएल राहुल, राहुल चाहर (Rahul Chahar) और दीपक चाहर शामिल हैं. दीपक और केएल टीम में वापसी कर रहे हैं. जबकि राहुल पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news