IPL-12: ‘बिग हिटर’ आंद्रे रसेल के टीम में होने से कप्तान कार्तिक को हो रही ये परेशानी
Advertisement
trendingNow1521488

IPL-12: ‘बिग हिटर’ आंद्रे रसेल के टीम में होने से कप्तान कार्तिक को हो रही ये परेशानी

कोलकाता (Kolkata Knight Riders) के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने रविवार को मुंबई के खिलाफ 40 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली और दो विकेट झटके. 

दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल. (फोटो: PTI)

नई दिल्ली: आंद्रे रसेल इंडियन टी20 लीग (आईपीएल) के ऐसे खतरनाक खिलाड़ी हैं, जो अकेले ही मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं. वे आईपीएल (IPL) में कोलकाता (Kolkata Knight Riders) के लिए खेलते हैं, लेकिन शायद ही ऐसी कोई टीम हो, जो उन्हें अपने साथ नहीं रखना चाहती हो. अब ये अलग बात है कि कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इससे भी परेशान हैं. कार्तिक ने रविवार रात मैच जीतने के बाद कुछ ऐसा कहा, जो किसी को भी चौंका सकती है. उन्होंने कहा कि आंद्रे रसेल (Andre Russell) के होने से कुछ परेशानी भी होती है... 

आंद्रे रसेल ने रविवार को मुंबई (Mumbai Indians) के खिलाफ 40 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली. इसकी बदौलत कोलकाता ने 2 विकेट पर 232 रन बनाए, जो आईपीएल के इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर भी है. इसके बाद उसने 34 रन से जीत दर्ज की. मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा कि यह सभी जानते हैं कि रसेल स्पेशल खिलाड़ी हैं. वे जिस तरह चुनौतियों का सामना करते हैं और दबाव में भी अच्छा खेलते हैं, वह सीखने लायक है. 

यह भी देखें: VIDEO: रसेल ने खेली तूफानी पारी, पत्नी ने इंटरव्यू लेकर इस अंदाज में किया बर्थडे विश

दिनेश कार्तिक ने इसके बाद मजाकिया अंदाज में कहा, ‘अगर आपकी टीम में ऐसा बिग हिटर हो तो कई बार परेशानी भी होती है. प्रैक्टिस के समय बहुत बॉल गुम हो जाते हैं. मेरा कहने का मतलब है कि आखिर ये बॉल कीमती होती हैं.’ कार्तिक ने फिर कहा, ‘मैं रसे से कहता रहता हूं कि थोड़ा शांत रहे. वह बहुत बड़े-बड़े छक्के लगाता है.’

हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 34 गेंदों पर 91 रन बनाए. एक समय ऐसा लग रहा था कि उनकी बैटिंग के सामने कोलकाता का 232 का स्कोर भी छोटा पड़ जाएगा. हालांकि, पांड्या मुंबई को मैच नहीं जिता सके. पांड्या की बैटिंग के बारे में दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘हार्दिक ने गजब के शॉट खेले. उन्हें इस शानदार बैटिंग का श्रेय मिलना ही चाहिए. हालांकि, इसके साथ-साथ हमारे गेंदबाजों को भी श्रेय जाता है कि जब ऐसा लग रहा था कि हम मैच हार भी सकते हैं, तब भी वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते रहे, जो अंत में रंग लाया.’

Trending news