IPL-12: ‘बिग हिटर’ आंद्रे रसेल के टीम में होने से कप्तान कार्तिक को हो रही ये परेशानी
topStories1hindi521488

IPL-12: ‘बिग हिटर’ आंद्रे रसेल के टीम में होने से कप्तान कार्तिक को हो रही ये परेशानी

कोलकाता (Kolkata Knight Riders) के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने रविवार को मुंबई के खिलाफ 40 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली और दो विकेट झटके. 

IPL-12: ‘बिग हिटर’ आंद्रे रसेल के टीम में होने से कप्तान कार्तिक को हो रही ये परेशानी

नई दिल्ली: आंद्रे रसेल इंडियन टी20 लीग (आईपीएल) के ऐसे खतरनाक खिलाड़ी हैं, जो अकेले ही मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं. वे आईपीएल (IPL) में कोलकाता (Kolkata Knight Riders) के लिए खेलते हैं, लेकिन शायद ही ऐसी कोई टीम हो, जो उन्हें अपने साथ नहीं रखना चाहती हो. अब ये अलग बात है कि कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इससे भी परेशान हैं. कार्तिक ने रविवार रात मैच जीतने के बाद कुछ ऐसा कहा, जो किसी को भी चौंका सकती है. उन्होंने कहा कि आंद्रे रसेल (Andre Russell) के होने से कुछ परेशानी भी होती है... 


लाइव टीवी

Trending news