IPL 2021: खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख का हुआ ऐलान, चेन्नई में आयोजित होगा मिनी ऑक्शन
Advertisement
trendingNow1836453

IPL 2021: खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख का हुआ ऐलान, चेन्नई में आयोजित होगा मिनी ऑक्शन

आईपीएल 2021 का मिली ऑक्शना 18 फरवरी को चेन्नई में आयोजित किया जाएगा. आईपीएल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. 

(File Photo)

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. आईपीएल के 14वें सीजन का ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में किया जाएगा.

  1. आईपीएल के 14वें सीजन की ऑक्शन की तारीखों का ऐलान
  2. चेन्नई में 18 फरवरी को होगा मिनी ऑक्शन 

18 फरवरी को होगा मिनी ऑक्शन

आईपीएल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘IPL खिलाड़ियों का ऑक्शन 18 फरवरी  तारीख को चेन्नई में होगा. इस साल IPL में खिलाड़ियों के ऑक्शन को लेकर कितने रोमांचित हैं आप’.

 

खिलाड़ियों का हो चुका है रिटेंशन

20 जनवरी को सभी टीमों ने रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट साझा की थी. इन खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्टीव स्मिथ (राजस्थान रॉयल्स) और ग्लेन मैक्सवेल (किंग्स इलेवन पंजाब) जैसे दिग्गज भी शामिल हैं जिन्हें टीमों ने बाहर का रास्ता दिखाया. ऐसे में इस बार इन प्लेयर्स की बड़ी बोली लग सकती है. वहीं ज्यादातर फ्रेंचाइजी ने अपने अहम खिलाड़ियों को रिटेन किया है. 

आईपीएल से पहले भारत बनाम इंग्लैंड

अगले महीने से इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेली जानी वाली घरेलू सीरीज का आयोजन हैं. दूसरा टेस्ट मैच 13 से 17 फरवरी तक आयोजित होना है इसलिए आईपीएल के ऑक्शन की तारीख 18 फरवरी की गई है.

 

Trending news