IPL 2021: UAE के स्टेडियम्स में हो सकती दर्शकों की वापसी, BCCI बना रही है तगड़ा प्लान
Advertisement
trendingNow1967049

IPL 2021: UAE के स्टेडियम्स में हो सकती दर्शकों की वापसी, BCCI बना रही है तगड़ा प्लान

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खतरे की वजह से आईपीएल के दौरान फिलहाल स्टेडियम में आम दर्शकों के आने इजाजत नहीं है, बीसीसीआई (BCCI) और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) का इस बार अलग प्लान है.

(फोटो-BCCI/IPL)

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज के मुकाबले यूएई (UAE) में खेले जाने हैं. इस दौरान स्टेडियम में आम दर्शकों को एंट्री की इजाजत मिल सकती है. टूर्नामेंट के ऑर्गनाजर्स इसके लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. कोरोना की वजह से आईपीएल के स्टेडियम में दर्शकों के आने पर फिलहाल पाबंदी है.

  1. UAE के स्टेडियम में होंगे दर्शक?
  2. यूएई सरकार से मिलेगी इजाजत?
  3. 19 सितंबर से शुरू होंगे मुकाबले

स्टेडियम में होंगे दर्शक?

गल्फ न्यूज के हवाले से अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के महासचिव मुबाशिर उस्मानी ने कहा कि उनका बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) और यूएई सरकार के साथ स्टैंड्स पर दर्शकों की वापसी को लेकर चर्चा करेगा. उस्मानी के मुताबिक, ईसीबी और बीसीसीआई यूएई सरकार के साथ परमीशन हासिल करने के लिए करीब से काम कर रहा है जिससे स्टेडियम में दर्शकों की वापसी कराई जा सके.

 

यह भी पढ़ें- इस दिग्गज ने राहुल को 'मैन ऑफ द मैच' मिलने पर उठाए सवाल, सिराज को बताया जीत का असली हीरो
 

यूएई सरकार से इजाजत की कोशिश

उस्मानी ने कहा, 'मेजबान होने के नाते ईसीबी प्रशासकों के साथ दर्शकों को शामिल करने के लिए जरूरी प्रोटोकॉल को लेकर सहमति मांग रहा है. इसके बाद हम इस बारे में बीसीसीआई और आईसीसी के साथ दर्शकों की जरूरतों पर चर्चा करेंगे.' रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई सरकार ने स्टेडियम में 60 फीसदी दर्शकों को मंजूरी देने के लिए सहमति दी है.

19 सितंबर से होंगे मुकाबले

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरे फेज की शुरुआत 19 सितंबर से चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से होगी. आईपीएल 2021 के बाकी 31 मुकाबले जिसमें क्वालीफायर्स भी शामिल है वो 27 दिनों तक खेले जाएंगे. कई कॉल करने के बावजूद बीसीसीआई के अधिकारियों ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

Trending news