आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबले सितंबर महीने में यूएई में खेले जाएंगे, लेकिन उम्मीद है कि अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग को अपने पुराने शेड्यूल के हिसाब से आयोजित कराया जाएगा. पीसीबी भी अप्रैल-मई 2022 में पीएसल कराने की तैयारी कर रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में आईपीएल (IPL) का क्रेज कितना ज्यादा है ये किसी से छिपा नहीं है. पीसीबी (PCB) ने कुछ साल पहले इंडियन प्रीमियर लीग के तर्ज पर पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) की शुरुआत की थी. अब इन दोनों मुल्कों की टी-20 लीग की टाइमिंग क्लैश करने वाली है.
कोरोना काल से पहले आईपीएल (IPL) आमतौर पर अप्रैल और मई के महीने में खेला जाता है. ऐसी उम्मीद है कि साल 2022 में भारत की इस मेगा टी-20 लीग का शेड्यूल कुछ ऐसा ही रहेगा. पीसीबी भी इसी दौरान पीएसएल 2022 (PSL 2022) आयोजित कराने का प्लान कर रहा है. अगर ऐसा हुआ तो भारत और पाकिस्तान की टी-20 लीग की एक ही वक्त में टीवी स्क्रीन पर नजर आएगी.
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड से मिली करारी हार पर भड़के शोएब अख्तर, पाक टीम मैनेजमेंट को जमकर लताड़ा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि फरवरी-मार्च 2022 ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम उनके मुल्क में सीरीज खेलने आएगी. पीसीब हर हाल में इस टूर के प्रोग्राम को फाइनल करना चाहती है. अगर ऐसा हुआ तो पीएसएल 2022 (PSL 2022) अप्रैल से ही शुरू किया जा सकेगा जो करीब 2 महीने तक चलेगा.
लंबे वक्त से PAK टूर पर नहीं आई AUS
ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा (Australia Tour of Pakistan) अपने आप में खास होगा क्योंकि कंगारू टीम ने 1998-99 के बाद इस मुल्क में एक भी सीरीज नहीं खेली है. वहीं पीएसल की बात करें तो पीसीबी को 47 दिन का प्लान तैयार करना होगा.