IPL 2022: पहली ही बार में जडेजा को खिताब जिता देगा ये खिलाड़ी! इस साल है CSK की सबसे बड़ी ताकत
Advertisement
trendingNow11133989

IPL 2022: पहली ही बार में जडेजा को खिताब जिता देगा ये खिलाड़ी! इस साल है CSK की सबसे बड़ी ताकत

IPL 2022 के पहले मुकाबले में सीएसके का सामना केकेआर से हो रहा है. सीएसके इस साल अपना पांचवां खिताब जीतना चाहेगी. इस काम को सफल बनाने के लिए सीएसके के पास एक घातक खिलाड़ी टीम में मौजूद है. 

फोटो (IPL)

नई दिल्ली: आईपीएल 2022 की शुरुआत कल यानी कि 26 मार्च से हो रही है. इस लीग के पहले मुकाबले में सीएसके का सामना केकेआर से हो रहा है. सीएसके इस साल अपना पांचवां खिताब जीतना चाहेगी. लेकिन सीजन शुरू होने से पहले ही सीएसके को चैंपियन बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. रवींद्र जडेजा टीम के नए कप्तान बनाए जा चुके हैं. लेकिन अगर जडेजा सीएसके को पांचवां खिताब जिताने का सपना देख रहे हैं तो उन्हें टीम में कुछ तगड़े मैच विनर्स की जरूरत होगी. 

  1. कल से शुरू हो रहा आईपीएल 
  2. सीएसके का सामना केकेआर से
  3. जडेजा पहली बार करेंगे कप्तानी

जडेजा की टीम में भी ये खतरनाक मैच विनर  

रवींद्र जडेजा अपने कप्तानी डेब्यू पर ही सीएसके को आईपीएल का खिताब जितवा सकते हैं. जडेजा की टीम में एक मैच विनर ऐसा है. इस खिलाड़ी का नाम है रुतुराज गायकवाड़. ये खिलाड़ी सीएसके की टीम में ऐसा है जो धोनी के बाद जडेजा की भी किस्मत चमका सकता है. गायकवाड़ ने पिछले सीजन सीएसके को चैंपियन बनाने में सबसे बड़ा रोल निभाया था. उनसे इस सीजन भी ऐसी ही उम्मीद है. गायकवाड़ का बल्ला आईपीएल में जमकर धमाल मचाता है. 

बल्ले से मचाई सनसनी

गायकवाड़ के बल्ले ने जो सनसनी फैलाई है उसकी गूंज पूरी दुनिया ने सुनी है. उन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में भी कई शतक लगातार बनाए थे. सिर्फ 24 साल का ये बल्लेबाज सीएसके ही नहीं बल्कि टीम इंडिया का भी भविष्य है. हाल में आईपीएल में भी उनकी बल्लेबाजी ने हर किसी का दिल जीता है. लेकिन उनकी किस्मत ऐसी है कि ज्यादा मौके उन्हें मिल ही नहीं पा रहे हैं. इस तरह वो सिर्फ आईपीएल के ही प्लेयर बन कर रह जा रहे हैं.

आईपीएल 2021 में जीती ऑरेंज कैप

चेन्नई सुपरकिंग्स के यंग ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ इस साल पूरे सीजन में ही हैरतअंगेज तरीके से रनों की बारिश कर दी. आईपीएल 2021 में उन्होंने 16 मैचों में 45.35 की औसत और 136.26 की स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए और ऑरेंज कैप भी अपने नाम की. इस दौरान उन्होंने अपने करियर का पहला आईपीएल शतक भी ठोका. उन्होंने ये ऑरेंज कैप फाफ डु प्लेसिस और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ कर अपने नाम की. उनके प्रदर्शन को देखते हुए एक बात तो साफ है कि आने वाले समय में वो टीम इंडिया के सबसे कामयाब ओपनर बनेंगे. 

पांचवें खिताब पर हैं निगाहें

जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम में कई मैच विनर्स प्लेयर्स शामिल हैं. उनकी निगाहें आईपीएल में पांचवा खिताब जीतने पर होंगी. सीएसके टीम में ज्यादातर प्लेयर्स 30 साल से ऊपर की उम्र के हैं. धोनी हमेशा से ही ऑलराउंडर्स पर बहुत ही ज्यादा भरोसा करते हैं. वह टीम संयोजन में महारथी हैं. उन्होंने अपने शांत और चतुर दिमाग से सीएसके को मैच जिताए हैं. धोनी की जगह लेने वाले जडेजा से भी अब टीम को यही उम्मीद होगी. 

Trending news