CSK vs KKR: IPL 2022 के पहले मुकाबले में सीएसके (CSK) का सामना केकेआर (KKR) से हो रहा है. इस मैच की प्लेइंग 11 का ऐलान करते हुए सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा ने एक बड़ा फैसला लिया. जडेजा ने एक बेहतरीन खिलाड़ी को पहले मैच से बाहर कर दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज हो चुका है. पहले मैच में रवींद्र जडेजा की सीएसके (CSK) का सामना श्रेयस अय्यर की केकेआर (KKR) से हो रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर केकेआर पहले गेंदबाजी कर रही है. जडेजा इस मैच में पहली बार सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं. टॉस के वक्त जडेजा ने जब अपने प्लेइंग 11 का ऐलान किया तो उन्होंने एक बड़ा फैसला भी किया. जडेजा ने आज के मैच में सीएसके की टीम से एक बेहतरीन खिलाड़ी का पत्ता काट दिया.
सीएसके की प्लेइंग 11 का चयन करते हुए नए कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक बड़ा फैसला किया. उन्होंने आज प्लेइंग 11 से 19 साल के बेहतरीन ऑलराउंडर राजवर्धन हंगरगेकर को ही बाहर कर दिया. हंगरगेकर ने हाल ही में भारत की अंडर 19 टीम के साथ वर्ल्ड कप जीता था. राजवर्धन हंगरगेकर अपनी रफ्तार के लिए भी जाने जाते हैं. उनकी गेंदों की स्पीड 140 किमी. प्रति घंटा से ज्यादा है. मैच से पहले यही अंदाजा लगाया जा रहा था कि सीएसके की ओर से इस खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद चेन्न ई सुपरकिंग्स राजवर्धन हंगरगेकर पर बड़ा दांव खेल सकती थी. उन्होंने राजवर्धन हंगरगेकर को IPL 2022 ऑक्शन में 1.5 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा था. वो नई गेंद से गेंदबाजी के अलावा नंबर 8 पर उतरकर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. राजवर्धन ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपना दम दिखाया था. उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेले 6 मैचों में 5 विकेट लिए थे. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 4 रन प्रति ओवर से भी कम रहा था. बल्लेबाजी में हंगरगेकर ने 26 की औसत से रन भी बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 185.71 रहा था.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में हंगरगेकर ने अपनी पावर हिटिंग से काफी प्रभावित किया था. हाल ही में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिले खास टिप्स के बाद हंगरगेकर ने नेट्स पर धांसू छक्का लगाते वीडियो भी सामने आया था. सीएसके ने अपने ट्रेनिंग कैंप के वीडियो को आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था. इस वीडियो में धोनी और कोचिंग स्टाफ नए खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर करीबी नजर बनाए हुए हैं. सीएसके डिफेंडिंग चैंपियन है और एक बार फिर खिताब अपने नाम करना चाहेगा.
CSK: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे
KKR: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती