IPL: इस प्लेयर की पत्नी को फैंस से पड़ी थी गालियां, अब मेगा ऑक्शन में दिया ही नहीं नाम
Advertisement
trendingNow11088307

IPL: इस प्लेयर की पत्नी को फैंस से पड़ी थी गालियां, अब मेगा ऑक्शन में दिया ही नहीं नाम

IPL 2022 Mega Auction के  लिए बीसीसीआई ने कुल 590 खिलाड़ियों की लिस्ट फाइनल की है. लेकिन कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस साल आईपीएल (IPL) में खेलने से मना कर दिया.     

फोटो (file)

नई दिल्ली: इस वक्त दुनिया के हर एक क्रिकेट फैन को आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) का इंतजार है. दुनियाभर के स्टार खिलाड़ियों का बाजार 12 और 13 फरवरी को सजना है, जिसके लिए बीसीसीआई ने कुल 590 खिलाड़ियों की लिस्ट फाइनल की है. लेकिन कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस साल आईपीएल (IPL) में खेलने से मना कर दिया. इसी लिस्ट में एक खिलाड़ी ऐसा है जिसकी गर्भवती पत्नी को पिछली बार गालियां पड़ी थीं और अब उसने ऑक्शन में अपना नाम ही नहीं दिया है.

पत्नी को गाली पड़ने से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

अपनी इस रिपोर्ट में हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर डेनियल क्रिश्चियन (Daniel Christian) के बारे में. इस खिलाड़ी को पिछली बार एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी (RCB) की हार का सबसे बड़ा विलेन माना जा रहा था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी पत्नी को गालियां देना शुरू कर दिया. अब इस खिलाड़ी ने मेगा ऑक्शन में अपना नाम ही नहीं दिया है. क्रिश्चियन वैसे तो दुनिया की हर एक बड़ी लीग में खेलते हुए नजर आते हैं ले 

सोशल मीडिया पर फैंस ने किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल 

आरसीबी (RCB) की हार से नाराज फैंस ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर उतारा और कई फैंस ने तो अभद्र भाषा तक का इस्तेमाल कर डाला. इतना ही नहीं आरसीबी की हार से आग बबूला हुए फैंस ने ऑलराउंडर डेनियल क्रिश्चियन (Daniel Christian) के पार्टनर तक को अपशब्द कह डाले. डेनियल क्रिश्चियन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कहा कि उनके पार्टनर द्वारा किए गए पोस्ट पर फैंस ने उन्हें गाली दी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भले ही हम आज अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहे लेकिन मेरे पार्टनर को इस सब से दूर रहने दें. 

हार में बने थे विलेन

आरसीबी की हार में सबसे बड़े गुनहगार उनके दिग्गज ऑलराउंडर डेनियल क्रिश्चियन (Daniel Christian) रहे. क्रिश्चियन ने एक ही ओवर में इतने रन दे दिए कि पूरे मैच की तस्वीर एकदम से बदल गई. दरअसल क्रिश्चियन केकेआर की पारी का 12वां ओवर फेंकने आए. इस ओवर में उनका सामना सुनील नारायण से हुआ. नारायण ने इस एक ही ओवर में तीन लंबे छक्के ठोक दिए और यहीं से मैच आरसीबी की झोली से निकलकर केकेआर के हाथ में पहुंच गया. नारायण ने क्रिश्चियन के इस ओवर में कुल 22 रन ठोक दिए. 

12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन

बीसीसीआई (BCCI) ने कंफर्म कर दिया है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) 12 और 13 फरवरी को होगा. इसमें 590 खिलाड़ी का नाम है. इनमें 228 कैप्ड खिलाड़ी हैं तो वहीं 355 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं. आईपीएल 2022 बहुत ही शानदार होने वाला है, क्योंकि आईपीएल 2022 में लोगों को 10 टीमें खेलते हुए दिखाईं देंगी. लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमें आईपीएल से जुड़ी हैं.

 

Trending news