IPL 2022: किस टीम ने किस खिलाड़ी को कितने करोड़ में किया रिटेन? यहां देखिए पूरी रिटेंशन लिस्ट
Advertisement
trendingNow11038216

IPL 2022: किस टीम ने किस खिलाड़ी को कितने करोड़ में किया रिटेन? यहां देखिए पूरी रिटेंशन लिस्ट

IPL 2022 Retention: मेगा ऑक्शन के शुरू होने से पहले सभी टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की एक लिस्ट जारी कर दी है. आप सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट यहां देख सकते हैं.  

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले सभी 8 टीमों ने मंगलवार को अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. सभी फ्रेंचाइजी ने उन खिलाड़ियों की सूची दे दी है जिन्हें वो अगले सीजन के ऑक्शन से पहले अपनी टीम में रखना चाहती हैं. इसी बीच कुछ चौंकाने वाले नामों को भी टीमों ने अपने साथ शामिल किया. वहीं राशिद खान, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या जैसे कुछ ऐसे भी नाम थे जिन्हें टीमों मे ड्रॉप कर सभी को हैरान कर दिया. आइए एक नजर मारते हैं सभी टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों पर.

  1. मेगा ऑक्शन से पहले जारी हुई लिस्ट
  2. किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन
  3. यहां देखिए पूरी लिस्ट

1. सीएसके (CSK)

रवींद्र जडेजा (16 करोड़ रुपये), महेंद्र सिंह धोनी (12 करोड़ रुपये), मोईन अली (8 करोड़ रुपये), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़ रुपये)

पर्स में कुल- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए-42 करोड़ रुपये, अब पैसे बचे- 48 करोड़ रुपये

 

2. आरसीबी (RCB)

विराट कोहली (15 करोड़ रुपये), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़ रुपये), मोहम्मद सिराज (7 करोड़ रुपये)

पर्स में कुल-90 करोड़ रुपये, खर्च किए- 33 करोड़ रुपये, अब पैसे बचे- 57 करोड़ रुपये

 

 

3. केकेआर (KKR)

आंद्रे रसल (12 करोड़ रुपये), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़ रुपये), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रुपये), सुनील नरेन (6 करोड़ रुपये)

पर्स में कुल- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए-34 करोड़ रुपये, अब पैसे बचे-48 करोड़ रुपये, बता दें कि आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती के लिए इस टीम के पर्स से 4-4 करोड़ रुपये ज्यादा कटे हैं. 

 

4. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये), अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये), उमरान मलिक (4 करोड़ रुपये)

पर्स में कुल - 90 करोड़ रुपये, खर्च किए-22 करोड़ रुपये, अब पैसे बचे- 68 करोड़ रुपये

 

5. पंजाब किंग्स (PBKS)

मयंक अग्रवाल (12 करोड़ रुपये), अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रुपये)

पर्स में कुल- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए-16 करोड़ रुपये, अब पैसे बचे-72 करोड़. बता दें कि मयंक अग्रवाल के लिए इस टीम के पर्स से 2 करोड़ रुपये फालतू कटेंगे. 
 

6. दिल्ली कैपिटल्स (DC)

ऋषभ पंत (16 करोड़ रुपये), अक्षर पटेल (9 करोड़ रुपये, रूल के तहत पर्स से 12 करोड़ रुपये कटेंगे), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़ रुपये, रूल के हिसाब से पर्स से 8 करोड़ रुपये कटेंगे), एनरिच नॉर्खिया (6.5 करोड़ रुपये)

पर्स में कुल- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए 42.50, अब पैसे बचे-47.50 करोड़ रुपये

7. मुंबई इंडियंस (MI)

रोहित शर्मा (16 करोड़ रुपये), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव ( 8 करोड़ रुपये), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़ रुपये)

पर्स में कुल- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए- 42 करोड़ रुपये, अब पैसे बचे- 48 करोड़ रुपये

 

8. राजस्थान रॉयल्स (RR)

संजू सैमसन (14 करोड़ रुपये), जोस बटलर (10 करोड़ रुपये) और यशस्वी जायसवाल (4 करोड़ रुपये)

पर्स में कुल- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए- 28 करोड़, अब पैसे बचे- 62 करोड़

Trending news