IPL 2022: रोहित शर्मा कप्तान बनने के बाद टीम में जिन युवा खिलाड़ियों को ला रहे हैं वो भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी जिनके ऊपर ना तो रोहित और ना ही सेलेक्टर्स का कोई ध्यान जा रहा.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में इस वक्त बदलाव का दौर चल रहा है. हाल ही में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को टीम का नया कप्तान बनाया गया है. रोहित के परमानेंट कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया अबतक एक भी मैच नहीं हारी है. रोहित टीम में जिन युवा खिलाड़ियों को ला रहे हैं वो भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी जिनके ऊपर ना तो रोहित और ना ही सेलेक्टर्स का कोई ध्यान जा रहा. जबकि एक धाकड़ बल्लेबाज तो ऐसा भी है जो वीरेंद्र सहवाग के बाद टीम इंडिया का सबसे खतरनाक ओपनर माना जाता था, लेकिन अब उसे टीम में जगह भी नहीं मिल पा रही है.
रोहित शर्मा ने जब से टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की की है तभी से कई ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका पत्ता हमेशा के लिए टीम से कट गया है. यहां तक कि शिखर धवन जैसे घातक बल्लेबाज को भी अब टीम में नहीं देखा जाता और वो कई सालों से बाहर ही बैठे हैं. इस बल्लेबाज का नाम है मुरली विजय. मुरली विजय एक समय टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद ओपनर थे. लेकिन पिछले कुछ सालों से विजय को टीम में जगह नहीं दी गई है. विजय ने अपना आखिरी मैच दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उसके बाद पहले मयंक अग्रवाल और बाद में रोहित शर्मा ने टीम से उनका पत्ता पूरी तरह काट दिया. अब ऐसा लगता भी नहीं कि विजय को दोबारा टीम में कभी जगह मिल पाएगी. ऐसा इसलिए भी है कि इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट कहीं भी मुरली अब इतने एक्टिव नहीं नजर आते हैं.
वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट टीम में अगर कोई शानदार ओपनर था तो वो मुरली विजय ही थे. विजय एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी फॉर्मेट में खुद को ढाल लेते थे. यहां तक कि विजय ने आईपीएल में शतक तक ठोका था. सीएसके को खिताब जिताने में भी इस खिलाड़ी का बड़ा हाथ रहा था, लेकिन अब अचानक विजय को टीम में देखा भी नहीं जाता. अब ये खिलाड़ी कुछ ही समय में संन्यास का ऐलान कर सकता है.
मुरली विजय का करियर वैसे तो शानदार रहा. जितने वक्त वो टीम में रहे उन्होंने हमेसा कमाल का ही प्रदर्शन किया. मुरली विजय ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 61 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 3982 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक भी निकले. वनडे और टी20 क्रिकेट में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और वो कुछ खास कर भी नहीं पाए. पिछले 3 साल से वो टीम से बाहर हैं और अब रोहित शर्मा और केएल राहुल की फॉर्म को देखते हुए लगता है कि उन्हें आने वाले समय में टीम में जगह मिलेगी भी नहीं.