इन खिलाड़ियों के पास टीम इंडिया में वापस आने का IPL है सहारा, लंबे समय से हैं बाहर
Advertisement
trendingNow11134944

इन खिलाड़ियों के पास टीम इंडिया में वापस आने का IPL है सहारा, लंबे समय से हैं बाहर

IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके कई स्टार प्लेयर्स टीम इंडिया में वापस जगह बना सकते हैं. ये खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. 

File Photo

नई दिल्ली: टीम इंडिया से खेलने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन खराब फॉर्म से जूझ रहे कई धाकड़ प्लेयर्स को सेलेक्टर्स ने बाहर का रास्ता दिखाया है. अब टीम इंडिया में वापस आने का इन प्लेयर्स के पास एक ही तरीका बचा है कि वो आईपीएल में बेहतरीन खेल दिखाकर दोबारा टीम में जगह बना लें. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में. 

  1. टीम इंडिया से बाहर हैं ये प्लेयर्स 
  2. आईपीएल में दिखाना होगा दम 
  3. 26 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2022 

1. हार्दिक पांड्या 

हार्दिक पांड्या लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वह आखिरी बार टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेलते हुए नजर आए थे. टी20 वर्ल्ड कप में वह कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए थे. उनके सामने फिटनेस भी एक बड़ी समस्या बनी हुई है. हार्दिक भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेले हैं. आईपीएल से नई जुड़ी गुजरात टाइटंस टीम ने उन्हें अपना कप्तान बनाया है. ऐसे में वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी में शानदार खेल दिखाकर सेलेक्टर्स को प्रभावित करना चाहेंगे. ताकि दोबारा से उनकी टीम इंडिया में जगह सुनिश्चित हो सके. 

2. अजिंक्य रहाणे 

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे को मौका नहीं मिला था. वह बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. उनका टेस्ट करियर खत्म होने की कगार पर है. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में अजिंक्य रहाणे को केकेआर टीम ने खरीदा है. रहाणे आईपीएल में शानदार खेल दिखाकर टीम इंडिया में वापस जगह पा सकते हैं. उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े टी20 लीग में 151 मुकाबले खेले हैं. खेले गए इन मुकाबलों में उन्होंने 31.53 की औसत और 121 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 3941 रन बनाए हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करते हुए शानदार शतक भी ठोक रखा है.

3. रविचंद्रन अश्विन 

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के नंबर एक गेंदबाज हैं, लेकिन सफेद गेंद के क्रिकेट में वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं. चार साल बाद अश्विन को टी20 वर्ल्ड कप में शामिल किया गया था. उसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर भी जगह मिली थी, लेकिन वह वहां पर कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए थे. टीम इंडिया में उनकी जगह कई युवा खिलाड़ियों ने ले ली है. ऐसे में अश्विन के पास दोबारा टीम इंडिया में जगह पाने का एकमात्र रास्ता यही बचा है कि वो आईपीएल में शानदार खेल दिखाएं. अश्विन को राजस्थान रॉयल्स टीम ने अपने खेमे में शामिल किया है. भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनरों को सपोर्ट करतीं है. ऐसी पिचों पर अश्विन कहर ढा सकते हैं.

Trending news