IPL Final Prize Money: आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स पर हुई पैसों की बारिश, हारने के बाद भी मालामाल हुई SRH
Advertisement
trendingNow12265274

IPL Final Prize Money: आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स पर हुई पैसों की बारिश, हारने के बाद भी मालामाल हुई SRH

IPL Final Prize Money: आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही केकेआर की टीम ने तीसरी बार खिताब अपने नाम कर ली. इससे पहले उसने 2012 और 2014 में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.

IPL Final Prize Money: आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स पर हुई पैसों की बारिश, हारने के बाद भी मालामाल हुई SRH

IPL Final Prize Money: आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही केकेआर की टीम ने तीसरी बार खिताब अपने नाम कर ली. इससे पहले उसने 2012 और 2014 में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. कोलकाता ने मैच में सनराइजर्स को चारों खाने चित्त कर दिया. इस टूर्नामेंट में लगातार रनों की बारिश करने वाली हैदराबाद की टीम फाइनल में पूरी तरह फेल हो गई.

सनराइजर्स पर केकेआर की हैट्रिक जीत

कोलकाता की टीम ग्रुप स्टेज के बाद अंक तालिका में पहले स्थान पर थी. वहीं, सनराइजर्स ने दूसरा पायदान हासिल किया था. क्वालीफायर-1 में कोलकाता ने सनराइजर्स को हराया था. उसने सीधे फाइनल में जगह बनाई थी. इसके बाद सनराइजर्स ने क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स को पराजित किया था. इस सीजन में तीसरी बार जब कोलकाता और हैदराबाद की टीम आमने-सामने हुई तो फिर से केकेआर ने बाजी मार ली. उसने सीजन में उसके खिलाफ तीनों मैच जीते हैं.

ये भी पढ़ें: KKR के सुपरस्टार आंद्रे रसेल की ग्लैमरस पार्टनर, देखें 10 तस्वीरें

आईपीएल की प्राइज मनी

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने खिताब जीतने के बाद एक बड़ी भारी रकम अपने नाम कर ली है. उसे प्राइज मनी के रूप में 20 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं, मैच में हारने वाली टीम सनराइजर्स को भी बड़ी रकम मिली है. सनराइजर्स की टीम को 12.5 करोड़ रुपये मिले हैं.

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, IPL में बना डाला धांसू रिकॉर्ड

मैच में क्या हुआ?

सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ. सनराइजर्स की पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई. जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 10.3 ओवर में 2 विकेट पर 114 रन बनाकर मैच को जीत लिया. उसके लिए वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 52 और रहमनुल्लाह गुरबाज ने 39 रन बनाए.

Trending news