'IPL दुनिया की बेस्ट टी20 लीग', KKR के लिए खेलने को तैयार 24.70 करोड़ के स्टार्क; जीता फैंस का दिल
Advertisement
trendingNow12159498

'IPL दुनिया की बेस्ट टी20 लीग', KKR के लिए खेलने को तैयार 24.70 करोड़ के स्टार्क; जीता फैंस का दिल

Mitchell Starc: मिचेल स्टार्क साल 2014 और 2015 में RCB के लिए IPL में खेले थे. इसके बाद वह साल 2016 के आईपीएल सीजन में चोट के कारण नहीं खेले थे. इसके बाद RCB ने मिचेल स्टार्क को रिलीज कर दिया. साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.8 मिलियन डॉलर में मिशेल स्टार्क को खरीदा था, लेकिन फिर स्टार्क ने IPL में खेलने से मना कर दिया था.

'IPL दुनिया की बेस्ट टी20 लीग', KKR के लिए खेलने को तैयार 24.70 करोड़ के स्टार्क; जीता फैंस का दिल

Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में वापसी पर रोमांचित हैं और उन्होंने अपने कमबैक को लेकर खुलकर बात की है. लगभग 9 साल के बाद मिचेल स्टार्क आगामी IPL 2024 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के रंग में रंगते हुए नजर आ रहे हैं. IPL नीलामी में मिचेल स्टार्क की 24.70 करोड़ रुपये की भारी कीमत ने सुर्खियां बटोरीं, जिसने उन्हें आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया.

स्टार्क ने IPL को बताया दुनिया की बेस्ट टी20 लीग

मिचेल स्टार्क ने 2014 और 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ आईपीएल के दो सीजन खेले और कुल 34 विकेट हासिल किए थे. क्रिकेट.कॉम.एयू के साथ एक इंटरव्यू में मिचेल स्टार्क ने कहा, 'मुझे लगता है कि आठ साल हो गए हैं. अब मैं केकेआर में वापस आ गया हूं, जहां मुझे 2018 में होना चाहिए था. IPL में शामिल होने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं. यह रोमांचक होने वाला है. यह निश्चित रूप से एक नई चुनौती है. यह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग है. इसलिए मैं इसका इंतजार कर रहा हूं.'

22 मार्च से होगा IPL 2024 का आगाज

केकेआर 23 मार्च को ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने सीजन का पहला मैच खेलेगा. आईपीएल 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा. IPL 2024 के लिए हुई नीलामी में दो बार के चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. मिचेल स्टार्क ने साल 2015 के बाद से कभी भी आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया. मिचेल स्टार्क ने IPL और पैसों के आगे हमेशा अपने देश को ही चुना. इस बार हालांकि मिचेल स्टार्क आईपीएल 2024 में खेलेंगे.

साल 2018 में IPL में खेलने से मना कर दिया था

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आखिरी बार आईपीएल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए क्रिकेट खेली थी. उस समय विराट कोहली टीम के कप्तान थे. मिचेल स्टार्क को साल 2014 के आईपीएल ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 8,88,000 डॉलर में खरीदा था. मिचेल स्टार्क साल 2014 और 2015 में RCB के लिए IPL में खेले थे. इसके बाद वह साल 2016 के आईपीएल सीजन में चोट के कारण नहीं खेले थे. इसके बाद RCB ने मिचेल स्टार्क को रिलीज कर दिया. साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.8 मिलियन डॉलर में मिशेल स्टार्क को खरीदा था, लेकिन फिर स्टार्क ने IPL में खेलने से मना कर दिया था.

Trending news