IPL 2024: हार्दिक पांड्या के लिए आसान नहीं होगा मुंबई इंडियंस की कप्तानी करना, दिग्गज ने बताई वजह
Advertisement
trendingNow12124610

IPL 2024: हार्दिक पांड्या के लिए आसान नहीं होगा मुंबई इंडियंस की कप्तानी करना, दिग्गज ने बताई वजह

Hardik Pandya: भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने गुरुवार को कहा कि आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सत्र में मुंबई इंडियंस की अगुवाई करते हुए हार्दिक पांड्या काफी दबाव में होंगे, लेकिन उन्होंने फ्रेंचाइजी के पांड्या को कप्तान बनाने के फैसले को सोचा समझा फैसला करार दिया. पार्थिव ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा कि निश्चित रूप से पांड्या की कप्तानी चर्चा का विषय है. 

IPL 2024: हार्दिक पांड्या के लिए आसान नहीं होगा मुंबई इंडियंस की कप्तानी करना, दिग्गज ने बताई वजह

Parthiv Patel Statement: भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने गुरुवार को कहा कि आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सत्र में मुंबई इंडियंस की अगुवाई करते हुए हार्दिक पांड्या काफी दबाव में होंगे, लेकिन उन्होंने फ्रेंचाइजी के पांड्या को कप्तान बनाने के फैसले को सोचा समझा फैसला करार दिया. पार्थिव ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा कि निश्चित रूप से पांड्या की कप्तानी चर्चा का विषय है. उसने जिस तरह से गुजरात टाइटंस की अगुवाई करते हुए पहले ही साल में खिताब दिलाया और फिर अगले साल फाइनल में अंतिम गेंद के रोमांच तक पहुंचे, तो उनका सफर गुजरात की टीम के साथ शानदार रहा.’

आसान नहीं होगा मुंबई इंडियंस की कप्तानी करना

पार्थिव पटेल ने कहा, 'हार्दिक पांड्या अब मुंबई में वापस आ गए हैं जहां उनका क्रिकेट शुरू हुआ था. मुंबई की टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी जिसकी निगाहें खिताब पर होंगी और उसके लिए क्वालीफाई करना ही सफलता नहीं है, उसे खिताब चाहिए. मुंबई इंडियंस ने यही सोचा होगा और उन्हें टीम में लाना बहुत सोचा समझा फैसला लगता है जो भविष्य को देखते हुए लिया गया है. हार्दिक पर बहुत दबाव होगा. यह चुनौतीपूर्ण होगा, पांच बार के खिताबी विजेता कप्तान की जगह लेना और उस टीम का नेतृत्व करना जो 10 साल से एक निश्चित तरीके से खेलने की आदी है.’

हार्दिक पांड्या पर होगा दबाव

पार्थिव पटेल ने कहा, ‘यह बदलाव हार्दिक पांड्या के लिए चुनौतीपूर्ण होगा और खिलाड़ियों के लिए भी जो रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलने के आदी हो चुके हैं.’ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की ब्लॉकबस्टर शुरुआत 22 मार्च को होगी, चेन्नई के एमए चिदंबरम में स्टेडियम होने वाले शुरुआती मैच में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से भिड़ेगी. पूर्व क्रिकेटरों पार्थिव पटेल, अभिनव मुकुंद और आकाश चोपड़ा ने कुछ शुरुआती मुकाबलों का विश्‍लेषण किया, दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की जल्द ही वापसी और हार्दिक पांड्या की कप्तान के रूप में मुंबई इंडियंस में वापसी के बारे में बात की.

ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा बयान 

जियोसिनेमा से बात करते हुए पार्थिव पटेल ने ऋषभ पंत की वापसी पर कहा, 'ऋषभ पंत वास्तव में सकारात्मक हैं. वह कृतज्ञता के बारे में अधिक बात करते हैं और घटना के बाद जीवन को अलग तरह से देखते हैं. वह अपनी कीपिंग अभ्यास कर रहे हैं, लेकिन इसमें समय लगेगा. आप जानते हैं कि वह एक ब्लॉकबस्टर खिलाड़ी हैं, वह मैदान पर कुछ न कुछ करते रहते हैं और अपनी टीम को जिताते हैं. आप बस उन्‍हें हर समय देखना चाहते हैं.' 

दुर्घटना से काफी उबर चुके हैं ऋषभ पंत

पार्थिव पटेल ने कहा, 'चाहे वह मुस्कुराते हुए हों या स्टंप के पीछे से कीपिंग और चहकते हुए, वह वास्तव में एक अच्छा पैकेज है. इसके अलावा, वह इस दुर्घटना से काफी अच्छी तरह उबर चुके हैं. हम सभी उन्हें उन छक्कों को देखने का इंतजार कर रहे हैं.' इस बीच आकाश चोपड़ा ने पूछा गया कि क्या नए कप्तान हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस को आईपीएल ट्रॉफी वापस दिलाने में मदद कर सकते हैं, इस पर उन्होंने कहा, 'ट्रॉफी वापस लाना आसान नहीं है, लेकिन अगर आप मुंबई टीम को देखें, तो उन्हें इसे वापस लाना चाहिए.'

Trending news