MS DHONI: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की मैदान में एंट्री पर हैरान रह गए. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उस समय जबरदस्त शोर मचाना शुरू कर दिया.
Trending Photos
IPL 2024, SRH vs CSK: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की मैदान में एंट्री पर हैरान रह गए. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उस समय जबरदस्त शोर मचाना शुरू कर दिया, जब महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी के लिए उतरे. दर्शकों को इतनी बड़ी तादाद में धोनी को चीयर करते देखना सबसे खास पल साबित हुआ.
धोनी को लेकर कमिंस ने दिया तगड़ा रिएक्शन
मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, 'आज रात दर्शकों में पागलपन देखने को मिला. जब एमएस मैदान पर बैटिंग करने आए तो इतनी तेज आवाज थी, जितनी मैंने कभी नहीं सुनी थी.' बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ दो गेंद खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे.
. (@CricCrazyJohns) April 5, 2024
फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पारी के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर जब डेरेल मिचेल आउट हुए तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. फैंस की ये खुशी महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी के लिए मैदान पर देखने को लेकर थी. महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में 2 गेंदों का सामना करते हुए 1 रन बनाया. इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, 'पिच अलग थी. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा पिच थोड़ी धीमी हो गई. शिवम दुबे स्पिन के खिलाफ अच्छा हमला कर रहे थे.'
हैदराबाद ने चेन्नई को हराया
पैट कमिंस ने साथ ही अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की भी जमकर तारीफ की है. पैट कमिंस ने कहा, 'मैं शुरुआत में अभिषेक और ट्रेविस हेड के सामने गेंदबाजी नहीं करना चाहूंगा.' बता दें कि तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद एडेन मार्कराम के अर्धशतक और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 12 गेंद में 37 रन की विस्फोटक पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को छह विकेट से हराया.