IPL Auction: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने इस बार अपनी मोटी धनराशि का इस्तेमाल कर ऑक्शन में बड़ी-बड़ी बोलियां लगाई. पंजाब ने सबसे ज्यादा रकम में रिचर्डसन को अपनी टीम में 14 करोड़ में शामिल किया.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के शुरू होने से पहले गुरुवार को चेन्नई में खिलाडियों की बोली लगाई जा चुकी है. इस साल की नीलामी में दुनिया के क्रिकेटिंग स्टार्स ने करोड़ों रुपए कमाए. प्रीटी जिंटा की टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने इस साल अपनी बड़ी धनराशि का इस्तेमाल करते हुए कुल 9 खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ा.
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने इस साल झाए रिचर्डसन (Jhye Richardson) को सबसे ज्यादा 14 करोड़ रूपये में खरीदा. इसके अलावा पंजाब ने रिले मेरेडिथ को भी 8 करोड़ की रकम में अपनी टीम में शामिल किया. इन दो खिलाड़ियों के अलावा पंजाब (Punjab Kings) ने डेविड मलान, फेबियन एलन, मोइसेस हेनरिक्स, शाहरुख़ खान, उत्कर्ष सिंह, सौरभ कुमार और जलज सक्सेना जैसे खिलाड़ियों की अपने साथ जोड़ा.
Presenting #SaddaSquad for the season!
Khush ho tussi#SaddaPunjab #PunjabKings #IPLAuction2021 pic.twitter.com/9sxgNsq0zu
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) February 18, 2021
किंग्स इलेवन पंजाब ने इस साल नीलामी से पहले अपने नाम को बदलकर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) रख दिया था. हाल ही में इस फ्रेंचाइजी ने अपने पुराने लोगो को भी बदल कर नया किया है. इस साल पंजाब (Punjab Kings) के पास निलामी से पहले सबसे ज्यादा रकम थी और ऑक्शन के दौरान उन्होंने इसका बखूबी उपयोग किया था.
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हूडा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, दर्शन नलकंडे, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, झाए रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फेबियन एलन और सौरभ कुमार.