IPL ने अगले सीजन से पहले अपने टाइटल स्पॉन्सर को बदलने का फैसला कर लिया है. अब चीनी कंपनी वीवो (Vivo) से ये जिम्मेदारी लेकर भारत की TATA को दे दी गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर बदला जा चुका है. आईपीएल के आयोजकों ने चीन की कंपनी वीवो से टाइटल स्पॉन्सर छीन कर अब भारत की कंपनी टाटा को दे दिया है. वीवो ने खुद ही अपना नाम आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में वापस ले लिया है.
भारत के सबसे बड़े व्यवसाय समूह में से एक टाटा समूह इस साल से चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो की जगह आईपीएल का प्रायोजक होगा. आईपीएल की संचालन परिषद ने मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला किया. आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने पीटीआई को बताया, ‘हां , टाटा समूह अब आईपीएल का प्रायोजक होगा.’
Tata Group to replace Chinese mobile manufacturer Vivo as IPL title sponsor this year: IPL Chairman Brijesh Patel to PTI
— Press Trust of India (@PTI_News) January 11, 2022
वीवो ने 2018 से 2022 तक आईपीएल के प्रायोजन अधिकार 2200 करोड़ रुपये में खरीदे थे लेकिन गलवान घाटी में 2020 में भारत और चीन के बीच सैन्य टकराव के बाद वीवो ने एक साल का ब्रेक लिया था. उसकी जगह ड्रीम 11 प्रायोजक था. वीवो 2021 में फिर प्रायोजक बना हालांकि अटकलें लगाई जा रही थी कि वे उचित बोली लगाने वाले को अधिकार का हस्तांतरण करना चाहते हैं और बीसीसीआई ने इसका समर्थन किया.