IPL 2022 में लोगों को दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद खेलते हुए दिखाई देंगी. जिसकी वजह से अगले साल मेगा ऑक्शन होना है. ऐसे में सभी फैंस की नजरें इस बात पर होंगी की धोनी की टीम सीएसके किन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 हमें बदला हुआ नजर आएगा जब इस टूर्नामेंट में हम लोग 10 टीमों को खेलते हुए देखेंगे. जिससे आईपीएल का रोमांच दोगुना बढ़ जाएगा, क्योंकि अगले साल हमें आईपीएल में लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमें खेलते हुए दिखाई देंगी. अगले साल कई खिलाड़ी दूसरी टीमों से खेलते हुए नजर आ सकते हैं क्योंकि 2022 में मेगा ऑक्शन होना है. ऐसे में सीएसके का एक खिलाड़ी ऐसा है अगर उसे रिटेन नहीं किया गया, तो उस खिलाड़ी का करियर खत्म हो सकता है.
सीएसके का ये खिलाड़ी होगा बाहर
सीएसके के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना को आईपीएल के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. लेकिन रैना आईपीएल में लय में नहीं थे उनका बल्ला खामोश ही रहा. उन्हें आईपीएल के फाइनल में भी जगह नहीं दी गई थी. रैना ने आईपीएल 2021 के 12 मैचों में 160 रन बनाए. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए सीएसके उन्हें रिटेन नहीं करेगी, जिससे उनके करियर पर ब्रेक लगता हुआ नजर आ रहा है. रैना आईपीएल 2021 में बिल्कुल भी अपनी पुरानी वाली लय में नजर नहीं आए जिसके लिए वो जाने जाते हैं. वो हमेशा से ही महेंद्र सिंह धोनी के भरोसेमंद माने जाते हैं.
रैना हैं मिस्टर आईपीएल
सुरेश रैना को उनके फैंस प्यार से मिस्टर आईपीएल बुलाते हैं. रैना ने आईपीएल के 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं, जिसमें 39 हॉफ सेंचुरी और 1 शानदार सेंचुरी शामिल हैं. जब रैना अपनी लय में हो तो बड़े से बड़े गेंदबाज की बखिया उधेड़ते उन्हें देर नहीं लगती. लंबे छक्के लगाने में उन्हें महारथ हासिल हैं, लेकिन आईपीएल 2021 में उनका बल्ला खामोश रहा जिससे फैंस को बहुत निराशा हुई.
ऐसे खत्म हो सकता है करियर
अगले साल मेगा ऑक्शन होना है, जिसमें सीएसके 3 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी, जिसमें सबसे पहला नाम जगजाहिर है महेंद्र सिंह धोनी, दूसरा नाम स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का हो सकता है. जडेजा ने सीएसके के लिए आईपीएल 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था जो गेंद और बल्ले से टीम में योगदान देते हैं. तीसरे खिलाड़ी के लिए सीएसके ऋतुराज गायकवाड़ पर दांव लगाएगी. ऐसे में सुरेश रैना का जगह बना पाना मुश्किल लग रहा है फिर उनके लिए आईपीएल के दरवाजे बंद हो सकते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से रैना पिछले साल ही रिटायरमेंट ले चुके हैं.
अगले साल होगा मेगा ऑक्शन
आईपीएल में दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद के बढ़ने से अगले साल मेगा ऑक्शन होगा, जिससे हमें खिलाड़ी दूसरी टीमों से भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. 8 टीमें जिन खिलाड़ियों को रिटेन नहीं करेंगी उन पर ये दो टीमें दांव लगाती नजर आएंगी. दो नई टीमें बढ़ने से युवाओं को ज्यादा मौके मिलेंगे.