IPL के लिए तैयार हैं कुलदीप यादव, अपनी 'मिस्ट्री बॉल' से करेंगे सरप्राइज
Advertisement

IPL के लिए तैयार हैं कुलदीप यादव, अपनी 'मिस्ट्री बॉल' से करेंगे सरप्राइज

लॉकडाउन की वजह से इस वक्त भारत में क्रिकेट पर ब्रेक लगा हुआ है, लेकिन इस दौरान कुलदीप यादव अपने हुनर को निखारने का काम कर रहे हैं.

कुलदीप यादव (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी मार्च के महीने से अपने-अपने घरों में बैठने पर मजबूर हैं. इस सबके बावजूद टीम इंडिया का हर एक खिलाड़ी अपने हुनर को निखारने का काम कर रहा है. ऐसे में युवा स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी कहां चुप बैठने वाले हैं, वो भी अपनी स्पिन गेंदबाजी पर लगातार काम कर रहे हैं. यहां तक कि कुलदीप ने अपने गेंदबाजी तरकश में एक 'मिस्ट्री बॉल' को शामिल कर लिया है, जिसका आविष्कार उन्होंने इन 4 महीनों में किया है. कुलदीप की योजना इस मिस्ट्री गेंद का उपयोग करके बल्लेबाजों को सरप्राइज करने की है और कुलदीप को ये मौका बहुत जल्द आने वाले आईपीएल (IPL) में मिलने वाला है.

  1. स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने गेंदबाजी तरकश में एक 'मिस्ट्री बॉल' को शामिल कर लिया है.
  2. कुलदीप यादव की योजना मिस्ट्री गेंद का उपयोग करके बल्लेबाजों को सरप्राइज करने की है.
  3. कुलदीप इस वक्त कानपुर में कोच के साथ अपनी गेंदबाजी को निखारने पर काम कर रहे है.

यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने कही बड़ी बात, 'चोट से फर्क नहीं पड़ता, बस आउट होना नहीं चाहता'

कुलदीप इस वक्त कानपुर में अपने बचपन के कोच संदीप पाण्डेय के साथ अपनी गेंदबाजी को निखारने पर काम कर रहे है. एक वेबसाइट से इस बारे में बात करते हुए कुलदीप ने कहा, 'मैंने इस समय का उपयोग नई चीजों को सीखने और कुछ बुनियादी बातों को बेहतर बनाने के लिए किया है. मैं अलग-अलग कोणों से गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं और कुछ नई चीजें भी सीख रहा हूं. मैंने अपना नियंत्रण सुधारने पर काम किया है.'

कुलदीप ने आगे कहा, 'बहुत सी स्पॉट बॉलिंग, बैटिंग, फील्डिंग प्रैक्टिस और वर्कआउट करने के अलावा, मैं नियमित रूप से बहुत से अभ्यास मैच भी खेल रहा हूं. रोवर्स मैदान मेरे घर के बहुत करीब है और सौभाग्य से कोई भी कोविड-19 पॉजिटिव केस नहीं है, इसलिए यहां कोई समस्या नहीं है. मैं सरप्राइज डिलीवरी पर काम कर रहा हूं और उम्मीद है कि यह आइपीएल से पहले तैयार हो जाएगी. मैं इसके बारे में अधिक नहीं बताना चाहता हूं, क्योंकि सरप्राइज तो सरप्राइज होता है.'

इसके बाद जब कुलदीप से यह पूछा गया कि क्या वो इंटरनेशनल क्रिकेट को मिस कर रहे हैं तो कुलदीप ने इसका जवाब कुछ इस तरह से दिया, 'मैंने फिर से (यहां कानपुर के रोवर्स मैदान में) पांडे सर के साथ अभ्यास करना शुरू कर दिया है, लेकिन जहां तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सवाल है, मैं इसे काफी मिस कर रहा हूं. भारतीय टीम एक परिवार की तरह है और हम सभी इसे मिस कर रहे हैं. यहां जल्द ही स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है और क्रिकेट फिर से शुरू होने के आसार हैं.'

इस बातचीत के दौरान कुलदीप ने लार के इस्तेमाल पर लगे बैन पर भी अपनी राय जाहिर की और कहा, मैंने बिना लार लगाए जमकर प्रैक्टिस की है. हालांकि, शुरुआत में मुझे लग रहा था कि गेंद पर लार नहीं लगाऊंगा तो परेशानी होगी, क्योंकि मैं बचपन से ऐसा करते आ रहा हूँ. स्पिनर के लिए गेंद को ड्रिफ्ट कराने और गेंद की चमक बढ़ाने के लिए सलाइवा की जरूरत होती है, लेकिन पसीने से काम चल सकता है. इस बात को मैंने अभ्यास के दौरान सीख लिया है.'

Trending news