IPL Media Rights: अब इस टीवी चैनल पर देख पाएंगे IPL मैच, BCCI ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड्स
Advertisement
trendingNow11219869

IPL Media Rights: अब इस टीवी चैनल पर देख पाएंगे IPL मैच, BCCI ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड्स

IPL media rights: आईपीएल मीडिया राइटर्स में बीसीसीआई को रिकॉर्ड तोड़ कमाई हुई है. टीवी राइट्स जहां स्टार स्पोर्ट्स इंडिया के हाथ लगे हैं. वहीं, डिजिटिल राइट्स में वॉयकॉम 18 ने बाजी मारी है. 

File Photo

IPL media rights: आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है. यहां खेलकर कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने अपना करियर बनाया है. यहां खेलने का सपना हर किसी का होता है. अब  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के टीवी और डिजिटल के मीडिया राइट्स के लिए काफी बड़ी बोली देखने को मिली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने इतिहास रच दिया है. अगले पांच साल के लिए मीडिया राइट्स  48,390 करोड़ रुपये में बिके हैं.  

इन कंपनियों के हाथ लगी बाजी

आईपीएल मीडिया राइट्स (IPL media rights) के पैकेज ए को स्टार स्पोर्ट्स ने 23,575 करोड़ रुपये में खरीदा है. पैकेज ए में टीवी के राइट्स थे. वहीं, पैकेज बी को वॉयकॉम 18 ने 20500 करोड़ रुपये में खरीदा है. पैकेज बी में डिजिटल राइट्स हैं. अब दर्शक स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर मैच देख सकेंगे. वहीं, मोबाइल या लैपटॉप के लिए फैंस को VOOT डाउनलोड करना पड़ेगा, क्योंकि डिजिटल राइट्स वॉयकॉम 18 के पास हैं.  

पैकेज सी और डी इस कंपनी को मिला 

पैकेज सी को वॉयकाम 3258 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. पैकेज सी में प्लेऑफ मैचों के मीडिया राइट्स शामिल हैं. वहीं, पैकेज डी को वॉयकॉम 18 और टाइम्स इंटरनेट ने मिलकर खरीदा है. इसमें भारत के बाहर मैच दिखाने के राइट्स शामिल हैं. 

दूसरी सबसे महंगी लीग 

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि आईपीएल अपनी स्थापना के बाद से ही लोकप्रिय है. आईपीएल के इतिहास में आज एक बड़ा दिन है. अगले पांच साल के लिए मीडिया राइट्स  48,390 करोड़ रुपये में बिके हैं.  इसके साथ आईपीएल अब दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बन गई है. 

बीसीसीआई को हुआ इतना फायदा 

पैकेज ए: 23,575 करोड़, 57.5 करोड़ प्रति मैच (स्टार)

पैकेज बी: 20,500 करोड़, 50 करोड़ प्रति मैच (वायाकॉम)

पैकेज सी: 3,258 करोड़, 33.24 करोड़ प्रति मैच (वायाकॉम)

पैकेज डी: 1,057 करोड़, 2.6 करोड़ प्रति मैच (वायाकॉम और टाइम्स इंटरनेट)

Trending news