IPL 2020: विराट कोहली की अगुआई में ये खिलाड़ी संभालेंगे RCB की जिम्मेदारी
Advertisement

IPL 2020: विराट कोहली की अगुआई में ये खिलाड़ी संभालेंगे RCB की जिम्मेदारी

आज तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी, लेकिन इस टीम के नाम आईपीएल के कई रिकॉर्ड्स हैं.

विराट कोहली (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बारे में  आप किसी भी खेल प्रेमी से पूछेंगे तो वो इसे अच्छे क्रिकेटर्स वाली खराब टीम का ही तमगा देगा. निश्चित तौर पर जिस टीम के लिए किंग कोहली और एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) सरीखे दिग्गज क्रिकेटरों की मौजूदगी हो, उसका यूं हार जाना बेहद हैरान करता है. इस बार टीम अपना पहला खिताब जीत पाएगी या नहीं, ये देखने लायक बात होगी.
 

  1. इस बार नीलामी में 21 करोड़ खर्च किए हैं
  2. कोहली-डिविलियर्स हैं बल्लेबाजी की रीढ़
  3. स्टेन-उमेश संभालेंगे गेंदबाजी की कमान
 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Royal Challengers Bangalore (@royalchallengersbangalore) on

 

ऐसा रहा है अब तक प्रदर्शन
आरसीबी के खाते में आज तक खिताब तो शामिल नहीं हो पाया है, लेकिन टीम ने दो बार 2009 और 2016 में फाइनल तक का सफर तय किया है. खास बात  यह है कि जब पिछली बार आईपीएल-2014 के कुछ मैच देश में आम चुनाव के कारण यूएई में ही खेले गए थे तो आरसीबी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इस हिसाब से विराट को इस बार भी बेहतरीन खेल दिखाने चाहिए. आरसीबी ने खिताब भले ही कोई नहीं जीता है, लेकिन ओवरऑल जीत के मामले में वह चौथे नंबर की टीम है. आरसीबी ने 181 मैच में 83 जीते हैं और 92 में हार का सामना किया है. उसके 4 मैच रद्द हुए हैं, जबकि 2 टाई मैच में सुपर ओवर खेलकर उसका जीत-हार का रिकॉर्ड 1-1 का रहा है. आरसीबी का जीत प्रतिशत 47.45 का है.

इन पर रहेगी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी
कप्तान विराट कोहली का जलवा आरसीबी की बल्लेबाजी में जारी रहेगा, इसका अंदाजा सभी को है. अब तक कोहली 177 मैच में 5,412 रन बनाकर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली हर सीजन में रनों की धुआंधार लगाते हैं, लेकिन उनकी टीम के अन्य बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाते हैं. इस बार कोहली के साथ 154 मैच में 4395 रन बना चुके एबी डिविलियर्स , 75 मैच में 1737 रन ठोक चुके ओपनिंग बल्लेबाज आरोन फिंच , इंग्लैंड के मोइन अली, 139 मैच में 2,848 रन बना चुके पार्थिव पटेल और 61 मैच में 517 रन बनाने वाले क्रिस मौरिस भी उनकी मदद के लिए रहेंगे.
 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Royal Challengers Bangalore (@royalchallengersbangalore) on

 

गेंदबाजी में डेल स्टेन की अगुआई में मजबूत आक्रमण
आरसीबी का गेंदबाजी विभाग भी दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज डेल स्टेन और उमेश यादव की मौजूदगी में बेहद मजबूत रहेगा. अब तक 119 मैच में 119 विकेट लेने वाले उमेश और 92 मैच में 96 विकेट ले चुके स्टेन की अगुआई में 13 मैच में 11 विकेट वाले नवदीप सैनी, 61 मैच में 69 विकेट वाले क्रिस मौरिस, 26 गेंद में 28 विकेट वाले मोहम्मद सिराज और 14 मैच में 18 विकेट लेने वाले केन रिचर्डसन का जलवा दिखेगा. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी 84 मैच में पूरे 100 विकेट चटका चुके युजवेंद्र चाहल की अगुआई में 21 मैच में 16 विकेट ले चुके युवा वॉशिंगटन सुंदर के साथ मोइन अली के कंधों पर रहेगी.

21.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं खिलाड़ी खरीदने पर
आरसीबी ने इस बार अपने साथ नए खिलाड़ी जोड़ने के लिए 21.5 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम खर्च की है. उन्होंने पैट कमिंस को खरीदने में असफल रहने पर दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मौरिस के लिए 10 करोड़ रुपये की रकम खर्च करते हुए सभी को चौंका दिया. उन्होंने आरोन फिंच के लिए 4.4 करोड़ रुपये, केन रिचर्डसन के लिए 4 करोड़ रुपये खर्च किए. उनके लिए सबसे फायदेमंद सौदा डेल स्टेन को 2 करोड़ में दोबारा खरीदकर कमाया. यदि स्टेन पूरे सीजन फिट रहे तो यह बेहद सस्ता सौदा साबित होने जा रहा है. टीम ने इसुरू उडाना को 50 लाख रुपये में और शहबाज अहमद, पवन देशपांडे और जोशुआ फिलिपे को 20-20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है.

यह है विराट के पूरे दल में शामिल क्रिकेटर्स के नाम
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मोइन अली, युजवेंद्र चाहल, पार्थिव पटेल, मोहम्मद सिराज, पवन नेगी, उमेश यादव, गुरकीरत मान, देवदत्त पादिक्कल, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, आरोन फिंच, क्रिस मौरिस, जोशुआ फिलिपे, केन रिचर्डसन, पवन देशपांडे, डेल स्टेन, शहबाज अहमद और इशुरू उडाना.

आरसीबीIPL 2020IPLआईपीएलआईपीएल 2020विराट कोहली'रन मशीन' विराट कोहलीविराट कोहली फिटनेसभारतीय कप्तान विराट कोहलीभारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहलीभारतीय क्रिकेट कप्तान: Virat KohliRun Machine Virat Kohliindian cricket captain virat kohliIndian cricketer Virat Kohli#ipl 2020#IPL2020Indian Premeir Leaugecricket news hindiCricket News in Hindicricket news in indiaCricket News IndiaCricket News News In HindiIndian cricket newsLatest Indian Cricket NewsIPL13 Seasonआईपीएल रिकॉर्डआईपीएल रिकॉर्ड बुकआईपीएल रिकॉर्ड्सतेज गेंदबाज डेल स्टेनडेल स्टेनक्रिस मौरिसकेन रिचर्डसनआरोन फिंचयुजवेंद्र चहलयुजवेंद्र चहल न्यूजलेग स्पिनर युजवेंद्र चहलयुजवेंद्र चाहलवाशिंगटन सुंदरमोइन अलीएबी डिविलियर्सएबी डिविलियर्स का रिकॉर्डए बी डिविलियर्सक्रिकेटर पार्थिव पटेलपार्थिव पटेलतेज गेंदबाज उमेश यादवउमेश यादवChris MorrisDale Steyndale steyn recordKane RichardsonYuzvendra Chahal in iplYuzvendra Chahal newsYuzvendra Chah

Trending news