इस प्लेयर ने जीत के बाद दिया भावुक कर देने वाला बयान, सुनकर आएंगे आंखों में आंसू
Advertisement
trendingNow11402722

इस प्लेयर ने जीत के बाद दिया भावुक कर देने वाला बयान, सुनकर आएंगे आंखों में आंसू

Ireland vs Scotland: आयरलैंड ने स्कॉलैंड के ऊपर 6 विकेट से धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की. आयरलैंड की तरफ से कार्टिस कैम्फर और जॉर्ड डॉकरेल ने बड़ी पारियां खेली, जिनकी वजह से टीम को जीत नसीब हुई. 

Twitter

Ireland vs Scotland T20 World Cup 2022: आयरलैंड ने धमाकेदार मुकाबले में स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हरा दिया. इसके बाद आयरलैंड के बल्लेबाज जॉर्ड डॉकरेल ने बड़ा बयान दिया है. डॉकरेल ने बेहद ही भावुक कर देने वाला बयान दिया है. उन्होंने कर्टिस कैम्फर के साथ बड़ी साझेदारी निभाई है. 

डॉकरेल ने दिया ये बयान 

मैच जीतने के बाद जॉर्ज डॉकरेल ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम अपने आप को समर्थन दे रहे थे. हमें पता था कि हमें आज यहां जीतने के लिए आना होगा. यह बहुत दबाव वाला मैच था, लेकिन मुझे लगता है कि इसलिए आप खेल खेलते हैं यह इस तरह के क्षण को जीने के लिए. मुझे और कर्टिस को एक अच्छा विचार आया था कि हमें ऐसा करने के लिए क्या चाहिए, जिससे हम लक्ष्य का पीछा कर सकें.'

दोनों ने निभाई बेहतरीन साझेदारी 

जॉर्ज डॉकरेल ने कहा, 'मैंने सोचा कि हमने इसे अंत में काफी अच्छा खेला और निश्चित रूप से हम दोनों ने पहले मैच में भी कुछ समय पहले एक साथ बल्लेबाजी की थी. इसलिए मैंने सोचा कि हमने काफी अच्छी तरह से योजना बनाई और कर्टिस ने अविश्वसनीय पारी खेली और कामयाब रहे.'

फैंस की आंखों में थे आंसू 

अगर किसी को यह जानने की जरूरत है कि स्कॉटलैंड पर आयरलैंड की छह विकेट की जीत का क्या मतलब है तो बुधवार को बेलेरिव ओवल में आयरिश समर्थकों की आंखों से खुशी के आंसू ही बताने के लिए बहुत कुछ थे. आयरिश प्रशंसकों के दल में ऑलराउंडर जॉर्ज डॉकरेल के माता-पिता, उनकी मेलबर्न स्थित बहन और उनकी प्रेमिका शामिल थे, क्रीज पर डॉकरेल अपने साथी कर्टिस कैम्फर के साथ भावुक हो रहे थे. 

टीम को दिलाई जीत 

कर्टिस कैम्फर (नाबाद 72) के साथ नाबाद 119 रन की साझेदारी करने वाले डॉकरेल ने नाबाद 39 रन बनाए, आयरलैंड को 61/4 के संकट से बाहर निकाला और सफलतापूर्वक 177 का पीछा किया. एक ऐसा लक्ष्य जो एक समय पर अत्यधिक असंभव लग रहा था. भारी दबाव में स्कॉटलैंड पर जीत ने सुनिश्चित किया कि आयरलैंड अभी भी सुपर 12 की रेस में बरकरार है. 

(इनपुट: आईएएनएस)

 

Trending news