भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की तरफ से 2 क्रिकेटर्स ने डेब्यू किया. 50 ओवर के फॉर्मेट में ईशान किशन (Ishan Kishan) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की तरफ से 2 क्रिकेटर्स ने डेब्यू किया. 50 ओवर के फॉर्मेट में ईशान किशन (Ishan Kishan) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की. गौरतलब है कि ये दोनों खिलाड़ी भारत की तरफ से टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं.
भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) 18 जुलाई 2021 को 23 साल के हो गए. जन्मदिन के मौके पर उन्हें वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला जो उनके लिए सबसे नायाब तोहफा है. शायद वो इस पल को कभी नहीं भूल पाएंगे.
Here's wishing #TeamIndia wicketkeeper-batsman @ishankishan51 a very happy birthday. pic.twitter.com/csbQCcdEsi
— BCCI (@BCCI) July 18, 2021
Moment to cherish!
A loud round of applause for @ishankishan51, who will make his ODI debut on his birthday, along with @surya_14kumar. #TeamIndia #SLvIND
Follow the match https://t.co/rf0sHqdzSK pic.twitter.com/FITavg37PH
— BCCI (@BCCI) July 18, 2021
इस खिलाड़ी की बराबरी की
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इसके साथ ही एक बेहद अनोखा मुकाम हासिल कर लिया. वो अपने बर्थडे के मौके पर वनडे इंटरनेशल में डेब्यू करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले गुरशरण सिंह (Gursharan Singh ) भारत के इकलौते खिलाड़ी रहे, जिन्होंने ऐसा किया था.
: That moment when @ishankishan51 & @surya_14kumar received their respective #TeamIndia ODI caps #SLvIND pic.twitter.com/DjfSpSXjtG
— BCCI (@BCCI) July 18, 2021
एक ही ODI खेल पाए गुरशरण
गुरशरण सिंह (Gursharan Singh) ने 8 मार्च 1990 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ हेमिल्टन में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी. वो गुरशरण का पहला और आखिरी वनडे मैच साबित हुआ. उन्होंने भारत की तरफ से एक टेस्ट भी खेला है.
ईशान किशन (Ishan Kishan) आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से खेलते हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने भारत की मेगा टी-20 लीग में शानदार प्रदर्शन किया है. अपने इसी खेल की बदौलत उन्होंने टीम इंडिया (Team) में अपनी जगह बनाई है.