T20 World Cup: T20 वर्ल्ड कप से पहले इस खिलाड़ी पर आई मुसीबत, 4 साल के लिए क्रिकेट से किया गया बैन
Advertisement
trendingNow11385713

T20 World Cup: T20 वर्ल्ड कप से पहले इस खिलाड़ी पर आई मुसीबत, 4 साल के लिए क्रिकेट से किया गया बैन

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से पहले एक धाकड़ खिलाड़ी को 4 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया है. इस खिलाड़ी पर डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन का आरोप लगा है. 

Photo (BCCI)

Anti-Doping Rule Violation: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से पहले एक धाकड़ बल्लेबाज की टेंशन बढ़ गई है. टी20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी खेलने वाला ये बल्लेबाज डोपिंग केस में फंस गया है. इस बल्लेबाज को डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के चलते 4 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया है. ये खिलाड़ी पर इसी साल अप्रैल में डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन का आरोप लगा था. 

इस धाकड़ बल्लेबाज पर लगा बैन 

जमेका के डोपिंग रोधी आयोग (JADCO) ने वेस्टइंडीज के खिलाडी जॉन कैंपबेल (John Campbell) पर डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के लिए चार साल का बैन लगाया गया है. बीते शुक्रवार को 18 पेज के फैसले के साथ तीन सदस्यीय टीम ने जॉन कैंपबेल (John Campbell) पर अप्रैल में अपने किंग्स्टन में अपने घर पर रक्त का सैंपल देने से इनकार करने का आरोप लगाया. जॉन कैंपबेल (John Campbell) पर JADCO नियम 2.3 के उल्लंघन के चलते 4 साल का बैन लगाया गया है. 

JADCO ने अपने फैसले में कही ये बात 

JADCO ने फैसले में साफ़ तौर पर कहा, 'सबूत के आधार पर पैनल ने यह नहीं पाया कि एथलीट का डोपिंग रोधी उल्लंघन जानबूझकर नहीं किया गया था, इस मामले की परिस्थितियों में एथलीट 4 साल के लिए क्रिकेट से बैन किया है.' जॉन कैंपबेल (John Campbell) वेस्टइंडीज के लिए 20 टेस्ट, 6 वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं. जॉन कैंपबेल (John Campbell) ने टेस्ट में 888 रन, वनडे में 248 और टी20 में 11 रन बनाए हैं. 

2019 में बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड 

जॉन कैंपबेल (John Campbell) ने 2019 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ 179 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. जॉन कैंपबेल (John Campbell) ने इस पारी में 15 और 6 छक्के लगाए थे. इस मैच में उन्होंने शाई होप के साथ 365 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की थी.ये वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है. आपको बता दें जॉन कैंपबेल (John Campbell) एक दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और एक ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news