IND vs ENG: 'Jarvo की साजिश से कैंसिल हुआ Manchester Test', फैंस ने लगाए संगीन इल्जाम
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series) के दौरान 'जारवो' (Jarvo) तीन बार बिना इजाजत मैदान में घुस चुका है, अब ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट (Old Trafford Test) रद्द होने के बाद इस शख्स पर निशाना साधा जा रहा है
- जारवो ने 3 बार मैदान में एंट्री मारी
- कोरोना के बीच 5वां टेस्ट रद्द
- फैंस ने जारवो पर साधा निशाना
Trending Photos

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे के मद्देनजर भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट (IND vs ENG 5th Test) कैंसिल हो गया है. मुकाबला रद्द होने की खबर आने के बाद 'पिच इनवेडर' (Pitch-Invader) के नाम से मशहूर 'जारवो' (Jarvo) ट्विटर पर तेजी से ट्रेंड करने लगा.