IND vs ENG: 'Jarvo की साजिश से कैंसिल हुआ Manchester Test', फैंस ने लगाए संगीन इल्जाम
Advertisement

IND vs ENG: 'Jarvo की साजिश से कैंसिल हुआ Manchester Test', फैंस ने लगाए संगीन इल्जाम

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series) के दौरान 'जारवो' (Jarvo) तीन बार बिना इजाजत मैदान में घुस चुका है, अब ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट (Old Trafford Test) रद्द होने के बाद इस शख्स पर निशाना साधा जा रहा है

 

जारवो (फोटो-Twitter)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे के मद्देनजर भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट (IND vs ENG 5th Test) कैंसिल हो गया है. मुकाबला रद्द होने की खबर आने के बाद 'पिच इनवेडर' (Pitch-Invader) के नाम से मशहूर 'जारवो' (Jarvo) ट्विटर पर तेजी से ट्रेंड करने लगा.

  1. जारवो ने 3 बार मैदान में एंट्री मारी
  2. कोरोना के बीच 5वां टेस्ट रद्द 
  3. फैंस ने जारवो पर साधा निशाना

जारवो ने 3 बार मैदान में एंट्री मारी

'जारवो' (Jarvo) का असली नाम डेनियल जारविस (Daniel Jarvis) है. वो खुद को टीम इंडिया (Team India) का फैन बताता है और भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले 4 टेस्ट में से 3 मुकाबलों में वो बिना इजाजत पिच में घुसने की हिमाकत कर चुका है. चूंकि वो भारतीय टीम की जर्सी नंबर 69 पहनता है, इसलिए वो 'जारवो69' (Jarvo69) के नाम से भी मशहूर हो चुका है.

 

 

 

 

 

कोरोना के बीच 5वां टेस्ट रद्द

भारतीय क्रिकेट टीम के फिजियो योगेश परमार (Yogesh Parmar) 9 अगस्त को कोरोना वायरस पॉजिटिव (Coronavirus Positive) पाए गए थे, जिसके बाद सनसनी फैल गई और आनन फानन में मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) रद्द करना पड़ा, लेकिन फैंस इसके लिए डेनियल जारविस (Daniel Jarvis) पर जमकर निशाना साध रहे हैं.

फैंस ने जारवो पर साधा निशाना

भारतीय क्रिकेट फैंस का मानना है कि जारवो का पिच पर एंट्री करना सोची समझी साजिश थी, इस शख्स को ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट (Old Trafford Test) रद्द कराने का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. कोविड-19 (COVID-19) के खतरे के बीच बायो बबल (Bio Bubble) जैसा सख्त नियम लगा हुआ था, इसके बावजूद जारवो (Jarvo) कई बार खिलाड़ियों तक कैसे पहुंच गया. आइए नजर डालते हैं कुछ चुनिंदा ट्वीट्स पर.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Trending news