हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बॉलिंग न करने का मुद्दा अब श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने भी उठाया है. उनका मानना है कि प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) शामिल किया जाना चाहिए.
Trending Photos
दुबई: श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने कहा कि भारतीय बॉलिंग अटैक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर ज्यादा ‘निर्भर’ है और मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें एक स्पिनर को शामिल कर सही बैलेंस ढूंढने के अलावा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से कुछ ओवर गेंदबाजी करानी चाहिए.
भारतीय गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में एक भी विकेट नहीं झटक सके. इससे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने आराम से 152 रन का टारगेट हासिल कर 10 विकेट से जीत दर्ज की जो वर्ल्ड कप मैच में भारत पर उनकी पहली जीत है.
यह भी पढ़ें- IPL 2022: वो 3 प्लेयर्स जो बन सकते हैं अहमदाबाद टीम के कप्तान
मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने आईसीसी (ICC) में अपने कॉलम में लिखा, ‘गेंदबाजी के संबंध में मुझे जिस टीम की चिंता है, वो भारत है. जसप्रीत बुमराह ‘मैच विनर’ हैं लेकिन गेंदबाजी के पहलू में वो उस पर ज्यादा निर्भर दिखते हैं.’
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 तेज गेंदबाजों को मौका दिया था लेकिन मुरलीधरन को लगता है कि कप्तान विराट कोहली प्लेइंग में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को शामिल करने पर विचार कर सकते हैं और साथ ही ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या से कुछ ओवर करा सकते हैं जो पहले मैच में पूरी तरह से बल्लेबाज के तौर पर खेले थे.
मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan)ने कहा, ‘वो टीम में एक लेग स्पिनर खिला सकते हैं या शायद रविचंद्रन अश्विन को. इससे दो तेज गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी के लिए हार्दिक पांड्या पर भी निर्भर कर सकते हैं.’
टेस्ट क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के नाम 800 और वनडे क्रिकेट में 534 विकेट हैं, उन्होंने कहा, ‘ये बस जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर ज्यादा निर्भरता के बजाय सही संतुलन ढूंढना है.’
मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने कहा, ‘हालांकि जहां तक बेहतरीन स्थिति में होने की बात है तो मुझे लगता है कि पाकिस्तान अच्छी दिख रही है क्योंकि उन्होंने अपने ग्रुप में दो मजबूत टीम भारत और न्यूजीलैंड को हराया है.’
मुथैया मुरलीधरन ने कहा, ‘उनके पास काफी टैलेंट है, जो हमेशा से रहा है लेकिन वेस्टइंडीज की तरह ही बीते समय में उनके लिए कुछ खराब दिन भी रहे जिसमें वे काफी खराब खेले थे.’ साल 2009 के चैम्पियन पाकिस्तान को अभी तक मौजूदा टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है.
मुथैया मुरलीधरन ने लिखा, ‘ये टीम अलग दिख रही है. मुझे नहीं पता कि लय कहां से आई है, लेकिन वो लय में है और उनका बॉलिंग अटैक वर्ल्ड क्लास है.’ उनका ये भी मानना है कि पूर्व आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को बल्लेबाजी कोच के तौर पर नियुक्त करने से पाकिस्तान को काफी मदद मिली है.