जसप्रीत बुमराह पर सज गया ताज, बन गए ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर, 7 साल बाद आया भारतीय का नाम
Advertisement
trendingNow12620965

जसप्रीत बुमराह पर सज गया ताज, बन गए ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर, 7 साल बाद आया भारतीय का नाम

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए साल 2024 यादगार रहा. उन्हें हाल ही में आईसीसी के 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से नवाजा गया है. अब बुमराह को सर 'गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी' से भी नवाजा जाएगा, जो साल के बेस्ट क्रिकेटर को आईसीसी द्वारा दिया जाने वाला सम्मान है.

 

 

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए साल 2024 यादगार रहा. उन्होंने इस साल न सिर्फ टीम इंडिया के लिए अमूल्य योगदान दिया बल्कि कई रिकॉर्ड्स भी बनाए. हाल ही में बुमराह को आईसीसी के 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से नवाजा गया है. अब बुमराह को सर 'गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी' से भी नवाजा जाएगा, जो साल के बेस्ट क्रिकेटर को आईसीसी द्वारा दिया जाने वाला सम्मान है. वह ये खिताब जीतने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी होंगे. 

आईसीसी की बेस्ट टीम में भी एंट्री

आईसीसी ने हाल ही में साल की बेस्ट टेस्ट टीम चुनी थी. प्लेइंग-XI में बुमराह का नाम था. आईसीसी ने अपनी विज्ञप्ति में बुमराह को लेकर कहा, 'जसप्रीत बुमराह को आईसीसी पुरस्कारों में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरूष क्रिकेटर के सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार के लिये चुना गया. वर्ष 2024 में उन्होंने टेस्ट और सीमित ओवरों के प्रारूप में विरोधी टीमों पर दबाव बनाये रखा.'

7 साल बाद आया भारतीय का नाम

आईसीसी के इस अवॉर्ड के लिए 7 साल बाद किसी भारतीय का नाम आया है. पिछली बार विराट कोहली को इस अवॉर्ड से नवाजा गया था. राहुल द्रविड़ (2004), सचिन तेंदुलकर (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016) और विराट कोहली (2017 और 2018) को यह पुरस्कार मिल चुका है.

ये भी पढ़ें... श्रीलंका की आएगी शामत, ओपनर बनकर उतरेगा विस्फोटक बल्लेबाज, टीम इंडिया को दे चुका जख्म

रैंकिंग में बुमराह ने रचा इतिहास

आईसीसी ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, 'बुमराह के कौशल की झलक आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में मिलती है जिसमें उन्होंने 900 अंक का आंकड़ा पार किया. साल के आखिर में उनके नाम 907 अंक रहे जो रैंकिंग के इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज के लिये सर्वोच्च हैं.

Trending news