Gautam Gambhir: 'प्रभु 2 करोड़ दे दो...', जतिन सप्रू ने गौतम गंभीर के लिए मजे, KKR मेंटोर ने शेयर किया वीडियो
Advertisement

Gautam Gambhir: 'प्रभु 2 करोड़ दे दो...', जतिन सप्रू ने गौतम गंभीर के लिए मजे, KKR मेंटोर ने शेयर किया वीडियो

IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले हुए मिनी ऑक्शन में पुराने सारे रिकॉर्ड टूटे. ऑस्ट्रेलिया के पेसर मिचेल स्टार्क पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर 24.75 करोड़ में स्क्वॉड से जोड़ा. अब KKR के मेंटोर गौतम गंभीर ने एक वीडियो शेयर किया है.

Gautam Gambhir: 'प्रभु 2 करोड़ दे दो...', जतिन सप्रू ने गौतम गंभीर के लिए मजे, KKR मेंटोर ने शेयर किया वीडियो

Jatin Sapru-Gautam Gambhir Video: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले KKR के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को टीम का मेंटोर बना दिया गया है. हाल ही में हुए मिनी आईपीएल ऑक्शन में गंभीर की मौजूदगी में ही KKR ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाते हुए 24 करोड़ 75 लाख रुपये में ऑस्ट्रेलिया के पेसर मिचेल स्टार्क को खरीदा. भारतीय स्पोर्ट्स प्रेजेंटर जतिन सप्रू इसी पर गौतम गंभीर से मजे लेते नजर आए. गंभीर ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया है.  

दो खिलाडियों पर बरसे 45.25 करोड़    

आईपीएल 2024 से पहले दुबई में मिनी ऑक्शन हुआ. इस ऑक्शन में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस पर फ्रेंचाइजियों ने दिल खोलकर पैसा बरसाया. नतीजा यह हुआ कि ये दोनों आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली के साथ पैट कमिंस को खरीदा था. इसके कुछ समय बाद ही उनके साथी मिचेल स्टार्क ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए आईपीएल की सबसे बड़ी बोली अपनी नाम की. 2 बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता ने उन्हें 24.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम देकर अपने स्क्वॉड से जोड़ा.   

गंभीर ने शेयर किया वीडियो

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और आईपीएल में KKR को दो बार चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गौतम गंभीर के अलावा मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर पीयूष चावला और कमेंटेटर पदमजीत सहरावत बैठे हुए हैं. तभी जतिन सप्रू आते हैं और गंभीर से कहते हैं, 'प्रभु 2 करोड़ दे दो, प्रभु 2-3 करोड़ दे दो मुझे. प्रभु मेरा नाम मछली स्टारकी है.' उनके यह कहते ही सब हंसने लगते हैं. बाद में जतिन, गंभीर को स्टार्क के ऑक्शन में खरीदने की बधाई भी देते हैं. इस वीडियो के कैप्शन में गंभीर ने लिखा, 'हम सिर्फ आशीर्वाद दे सकते हैं!' उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी लगाई हैं.

ऑक्शन में KKR ने इन खिलाड़ियों को खरीदा

कोलकाता नाइटराइडर्स ने 19 दिसंबर को हुए मिनी ऑक्शन में कुल 10 खिलाड़ियों को खरीदा. इस लिस्ट में मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये), मुजीब उर रहमान (2 करोड़ रुपये), शेरफेन रदरफोर्ड (1.5 करोड़ रुपये), गस एटकिंसन (1 करोड़ रुपये), केएस भरत (50 लाख रुपये), चेतन सकारिया (50 लाख रुपये), मनीष पांडे (50 लाख रुपये), अंगकृष रघुवंशी (20 लाख रुपये), रमनदीप सिंह (20 लाख रुपये), साकिब हुसैन (20 लाख रुपये) शामिल हैं.

IPL 2024 के लिए KKR का स्क्वॉड

श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा (उपकप्तान), रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, मिचेल स्टार्क, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, मुजीब उर रहमान,  गस एटकिंसन, चेतन सकारियावैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, साकिब हुसैन, केएस भरत, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर.

Trending news