IND vs NZ: बस 258 रन... रोहित शर्मा बनाएंगे टेस्ट में महारिकॉर्ड! कोहली भी नहीं कर पाए ये कमाल
Advertisement
trendingNow12475159

IND vs NZ: बस 258 रन... रोहित शर्मा बनाएंगे टेस्ट में महारिकॉर्ड! कोहली भी नहीं कर पाए ये कमाल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है. पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक महारिकॉर्ड बना सकते हैं. 

IND vs NZ: बस 258 रन... रोहित शर्मा बनाएंगे टेस्ट में महारिकॉर्ड! कोहली भी नहीं कर पाए ये कमाल

Rohit Sharma Records: टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने यूं तो कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हुए हैं. छक्के ठोकने में उस्ताद रोहित शर्मा अब एक और रिकॉर्ड नाम करने के करीब हैं. हालांकि, यह रिकॉर्ड वह टेस्ट फॉर्मेट में बना सकते हैं. विराट कोहली भी अब तक ये उपलब्धि हासिल नहीं कर सके हैं, जो रोहित शर्मा अपने नाम करने से सिर्फ 258 रन दूर हैं.  258 रन बनाने का साथ ही वह एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे और ऐसा करने वाले पहले और इकलौते भारतीय बन जाएंगे.

हिटमैन के निशाने पर महारिकॉर्ड

दरअसल, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड सीरीज में अगर 258 रन बनाने में कामयाब हो गए तो वह मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीजन में अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे. ऐसा करते ही वह वह पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे जिसने दो एक से ज्यादा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीजन में 1000 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं. रोहित ने 2023-25 WTC सीजन में 742 रन बनाए लिए हैं.

2019-2021 में ठोके थे 1000+ रन

रोहित शर्मा ने 2019-21 में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन में शानदार बैटिंग करते हुए 1000 से ज्यादा रन बनाए थे. 12 मैचों की 19 पारियों में रोहित के बल्ले से 1094 रन निकले थे. इस दौरान उन्होंने चार शतक और अर्धशतक ठोके थे. 212 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा. 60 से ऊपर की औसत के साथ रोहित शर्मा ने यह बनाए थे. अब मौजूदा सीजन में भी उनके पास 1000 रन का आंकड़ा छूने का मौका है.

कोहली अब तक नहीं बन सके एक हजारी

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब तक किसी भी एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीजन में एक हजार रन पूरे नहीं कर पाए हैं. 2019-21 में हुए पहले सीजन में विराट ने 15 मैचों में 934 रन बनाए थे. इसके अगले सीजन यानी 2021-23 सीजन में 17 मैच खेलते हुए 932 रन ठोके. हालांकि, दोनों बार वह कुछ रनों से एक हजारी बनते-बनते रह गए. मौजूदा सीजन में विराट ने अब तक 6 ही मैच खेले हैं और 468 रन बनाए हैं. हालांकि, उनके पास अभी भी इस सीजन में एक हजारी बनने का मौका है, लेकिन इसके लिए उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज और फिर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी दिखानी होगी.

Trending news