INDvsSA: गेंदबाज रबाडा बोले - हम भारत का सूपड़ा साफ करना चाहेंगे
Advertisement
trendingNow1366495

INDvsSA: गेंदबाज रबाडा बोले - हम भारत का सूपड़ा साफ करना चाहेंगे

कागिसो रबाडा ने कहा है कि हम तीसरा टेस्ट मैच जीतकर कर देंगे टीम इंडिया का सीरीज में सफाया.

रबाडा अफ्रीका के सबसे तेज गेंदबाज हैं, लेकिन सीरीज में उन्हें मनमुताबिक कामयाबी नहीं मिली है. फोटो : CSA

जोहानिसबर्ग : भारत के खिलाफ सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच से पांच दिन पहले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसा रबाडा ने यहां कहा कि उनकी टीम 3-0 से जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी. दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज के पहले दोनों मैच जीत कर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. रबादा ने कहा, ‘जाहिर है कि हमें पता है तेज पिचों पर कैसे खेलना है और हमें उनके आक्रमण का सम्मान करना होगा. आप हर मैच में जीत दर्ज करना चाहते है. हम भारत का सूपड़ा साफ करना चाहेंगे.’

  1. सीरीज में 0-2 से पिछड़ चुकी है टीम इंडिया
  2. तीसरा टेस्ट मैच होगा जोहानिसबर्ग में
  3. सोमवार से प्रैक्टिस शुरू करेगी दक्षिण अफ्रीका

रबाडा ने कहा कि भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली पर बहुत ज्यादा निर्भर करती है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है वे कोहली पर काफी निर्भर करते हैं. लेकिन यह ऐसा ही है जैसे हम भी कुछ खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा करते हैं. मेरा कहने का मतलब यह नहीं कि भारत में अच्छे खिलाड़ी नहीं है. उनकी टीम में अच्छे खिलाड़ी है, लेकिन तथ्य यह भी है कि उनके ज्यादातर रन कोहली ही बनाते है.’

टीम इंडिया के तेेज गेंदबाजी आक्रमण को सर्वश्रेष्ठ नहीं मानते हैं शोएब अख्तर

उन्होंने कहा, ‘कोहली जैसे बल्लेबाज को गेंदबाजी करने में मजा आता है. उन्हें आईसीसी ने साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया है. सर्वश्रेष्ठ के सामने चुनौती पेश करना अच्छा होता है.

रबाडा ने कहा कि भारत के तेज गेंदबाजों ने उनकी टीम के सामने कड़ी चुनौती पेश की है. उन्होंने कहा, ‘तेज गेंदबाज वांडरर्स में गेंदबाजी करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. हम यहां काफी उत्साहित रहते है, क्योंकि वहां गति, उछाल और स्विंग सब कुछ मिलता है. भारतीय टीम में भी अच्छे गेंदबाज हैं, जसप्रीत बुमराह बहुत अच्छे गेंदबाज हैं, वह अब उनके शुरूआती गेंदबाज बन गये हैं. मोहम्मद शमी काफी अनुभवी गेंदबाज है और उनके पास गति भी है. उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार ने भी केपटाउन में हमारी टीम का काफी परेशानी किया था.’

INDvsSA : तीसरे टेस्ट में होंगे 5 बदलाव, इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता!

पिच को लेकर रबाडा ने कहा, ‘मैनें अभी पिच नहीं देखी है. अभी हम क्रिकेट के बारे मे ज्यादा नहीं सोच रहे है. सोमवार से हम अभ्यास करना शुरू करेंगे. फिर हम पिच देखेंगे. हमें यहां के हालात के बारे में पता है.’ उन्होंने कहा, ‘पिछली बार टीम इंडिया ने यहां अच्छा खेल दिखाया था, कोहली ने शतक लगाया था. वांडरर्स का का विकेट शानदार होता है जहां स्विंग मिलती है. यह ऐसी पिच है, जहां आप पिच पर समय बितायेंगे तो अच्छी बल्लेबाजी करेंगे तो रन बनाना मुश्किल नहीं होगा, अगर आप अच्छी गेंदबाजी करेंगे तो आपको विकेट भी मिलेगा.’

Trending news