NZ vs PAK: केन विलियमसन का टी20 वर्ल्ड कप से पहले दिखा 'रौद्र रूप', PAK गेंदबाजों की खूब धुनाई की
Advertisement
trendingNow11394243

NZ vs PAK: केन विलियमसन का टी20 वर्ल्ड कप से पहले दिखा 'रौद्र रूप', PAK गेंदबाजों की खूब धुनाई की

Kane Williamson, NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शुक्रवार को आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में अर्धशतक जड़ा. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155 से भी ज्यादा का रहा. हालांकि उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी.

Kane Williamson (Twitter)

New Zealand vs Pakistan, Tri Series Final: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन शुक्रवार को तूफानी अंदाज में खेलते नजर आए. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में 59 रनों की शानदार पारी खेली. टी20 वर्ल्ड कप से पहले विलियमसन की इस पारी को बेहद खास माना जा रहा है. इतना ही नहीं, पाकिस्तान के मजबूत पेस अटैक के सामने विलियमसन का इस तरह खेलना बताता है कि वैश्विक टूर्नामेंट से पहले उनकी तैयारियां कितनी पुख्ता हैं.

विलियमसन ने संभाला मोर्चा

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस मैच में टॉस जीता और न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट परर 163 रन बनाए. न्यूजीलैंड के दो विकेट 47 रन तक गिर गए लेकिन विलियमसन ने ग्लेन फिलिप्स (29) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े. फिर मार्क चैपमैन (25) के साथ चौथे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की. फिलिप्स ने 22 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का जड़ा जबकि चैपमैन ने 19 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जमाया. पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और हारिस रउफ को 2-2 विकेट मिले. हालांकि पाकिस्तान ने तीन गेंद बाकी रहते 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

155 के स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी

32 वर्षीय विलियमसन ने इस दौरान क्राइस्टचर्च में 155 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उन्होंने 38 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के जड़े. उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 15वां अर्धशतक जड़ा. विलियमसन नंबर-3 पर बल्लेबाजी को उतरे और जब आउट हुए तो टीम का स्कोर 134 रन पहुंच चुका था. 

ऐसा है करियर

विलियमसन ने अपने करियर में अभी तक 81 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 15 अर्धशतकों की बदौलत कुल 2225 रन बनाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में भी उन पर सभी की नजरें रहेंगी. वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कमान भी संभाल चुके हैं. विलियमसन ने टेस्ट करियर में 52 से भी ज्यादा के औसत से 7368 रन बनाए हैं जबकि वनडे में उनके नाम 155 मैचों में कुल 6296 रन हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news