Jasprit Bumrah जैसा 'Yorker King' नहीं खेल पाएगा T20 World Cup 2021, इन 3 प्लेयर्स ने काटा पत्ता
Advertisement
trendingNow1983514

Jasprit Bumrah जैसा 'Yorker King' नहीं खेल पाएगा T20 World Cup 2021, इन 3 प्लेयर्स ने काटा पत्ता

भारत के यंग फास्ट बॉलर टी नटराजन (T Natarajan) को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में खेलने की उम्मीद थी, लेकिन इस साल उनका सपना टूट गया, अब उन्हें भविष्य के लिए तैयारी करनी होगी.

टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ टी नटराजन (फोटो-BCCI)

नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए 8 सितंबर को टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया, लेकिन 'यॉर्कर किंग' (Yorker King) के नाम से मशहूर टी नटराजन (T Natarajan) को न तो 15 सदस्यीय स्क्वाड और न ही स्टैंडबाय प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया गया.

  1. नटराजन नहीं खेलेंगे ICC T-20 WC 2021
  2. बुमराह, शमी और भुवी पर टीम को भरोसा
  3. कम तजुर्बा बना नटराजन के लिए मुसीबत

इन 3 प्लेयर्स ने काटा नटराजन का पत्ता

बीसीसीआई (BCCI) ने स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर्स के तौर पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को  पर भरोसा जताया है. ऐसे में टी नटराजन (T Natarajan) का पत्ता टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) से कट गया.
 

fallback
मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह (फाइल फोटो)

नटराजन का टी-20 इंटरनेशनल करियर

टी नटराजन (T Natarajan) ने अब तक महज 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17.42 की औसत और 7.62 की इकॉनमी रेट से कुल 7 विकेट हासिल किए हैं. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 3/30 रहा जो उन्होंने 4 दिसंबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ कैनबरा Canberra) में हासिल किया था.
 

fallback

नटराजन का आईपीएल करियर

टी नटराजन (T Natarajan) के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने इस मेगा टी-20 लीग के 24 मैचों में 34.40 की औसत और 8.23 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट हासिल किए हैं, उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 2/24 रहा. नटराजन फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का हिस्सा हैं, लेकिन वो साल 2017 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए खेल चुके हैं.

fallback

सीनियर्स पर बीसीसीआई को भरोसा

टी-20 इंटरनेशनल फॉमेट की बात करें तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 50 मैचों में 59 विकेट, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 12  मैचों में 12 विकेट और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने महज 21 मैचों में 63 विकेट हासिल किए हैं, इन सीनियर्स की मौजूदगी के कारण टी नटराजन (T Natarajan) को टी-20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं दिया गया.

यह भी पढ़ें- 'जारवो की साजिश से कैंसिल हुआ मैनचेस्टर टेस्ट', फैंस ने लगाए संगीन इल्जाम

कम तजुर्बा बना नटराजन के लिए मुसीबत

टी नटराजन (T Natarajan) में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, उन्होंने इस बात को पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia) में साबित किया था. इसके बावजूद नटराजन का कम तजुर्बा मुसीबत बन गया. भारतीय टीम मैनेजमेंट टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जैसे ग्लोबल टूर्नामेंट में अनुभवी तेज गेंदबाजों को तरजीह देना सही समझा.
 

fallback

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर

कोच: रवि शास्त्री. 

मेंटर: एमएस धोनी.

 

 

Trending news