IND vs ENG, 2nd Test: अय्यर की खराब बल्लेबाजी पर फूटा पीटरसन का गुस्सा, शॉट सेलेक्शन पर उठाए सवाल
Advertisement
trendingNow12091916

IND vs ENG, 2nd Test: अय्यर की खराब बल्लेबाजी पर फूटा पीटरसन का गुस्सा, शॉट सेलेक्शन पर उठाए सवाल

India vs England, 2nd Test: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने श्रेयस अय्यर की खराब बल्लेबाजी पर निशाना साधा है. साथ ही पीटरसन ने  अय्यर के शॉट सिलेक्शन पर भी सवाल खड़े किए हैं. बता दें कि अय्यर दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 27 रन बनाकर आउट हो गए.

IND vs ENG, 2nd Test: अय्यर की खराब बल्लेबाजी पर फूटा पीटरसन का गुस्सा, शॉट सेलेक्शन पर उठाए सवाल

Kevin Pietersen Statement: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की 27 रनों की पारी का कड़ा आंकलन करते हुए कहा कि जब कोई गलत तरीके से आउट होता है तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. बता दें कि अय्यर ने 59 गेंदों में 27 रन बनाए. वह 51वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टली की गेंद पर विकेटकीपर बेन फॉक्स को कट शॉट पर कैच दे बैठे. वह अपनी इस पारी में काफी दिक्कत में भी नजर आए.

पीटरसन ने अय्यर पर कही ये बात  

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, 'सुनो, जब कोहली वापस आते हैं और अन्य लोग (केएल राहुल और रवींद्र जडेजा) वापस आते हैं और ये ऐसे दिन होते हैं जब ये लड़के पीछे मुड़कर देखते हैं और कहते हैं, 'ओह, मैंने शतक क्यों नहीं बनाया? मुझे शतक बनाने का अवसर मिला. जब आप इस तरह लापरवाह होते हैं, तो आउट होना मुझ पर बिल्कुल भी प्रभाव नहीं डालता है. मुझे श्रेयस के लिए यह कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि वह लड़खड़ा रहे थे.'

अय्यर की बल्लेबाजी से नाखुश 

स्पिनरों के खिलाफ खेलते समय अय्यर द्वारा लेग के बाहर सरकने से पीटरसन भी नाराज हो गए थे. उन्होंने कहा. 'जब वह गेंदबाज का सामना कर रहा होता है तो वह अपने पैर को लेग साइड की ओर उछालता है और फिर गेंद का बचाव करने के लिए वापस आता है. आप वहां पैर जमाने के बजाय कुछ और इरादे दिखाने जा रहे हैं. यदि आप वास्तव में आगे बढ़ना चाहते हैं और गेंदबाज पर दबाव डालना चाहते हैं, तो यह (लेग-साइड शफलिंग मूवमेंट का संकेत) गेंदबाज पर दबाव नहीं डालता है. इससे गेंदबाज को कुछ नहीं होता. आपको और अधिक इरादे दिखाने होंगे.'

'आपको रनों का भूखा बनना होगा'

पीटरसन ने आगे अय्यर के दृष्टिकोण पर सवाल उठाते हुए कहा, 'इस विकेट पर, आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? यह मेरा प्रश्न है, ऐसा करने का क्या मतलब है? आप जो कर रहे हैं वह यह है कि आप अपने आप को गड़बड़ कर रहे हैं. एक बल्लेबाज के रूप में आपके स्टंप कहां है. यदि आप गेंदबाज की ओर आ रहे हैं तो मैं अधिक सहज हूं. इससे यहां मेरे लिए कुछ नहीं होता है. उनके पास कुछ बहुत अच्छे शॉट खेलने की क्षमता है, लेकिन नरम बर्खास्तगी भयानक है. क्रिकेट के इस प्रारूप में आपको रनों का भूखा रहना होगा और इच्छा रखनी होगी. आज की पारी ने मुझे बिल्कुल भी प्रभावित नहीं किया.'

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

Trending news