IND vs SA T20 Series: केएल राहुल पहले टी20 मैच में एक जादुई गेंदबाज को प्लेइंग XI से बाहर कर सकते हैं. इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2022 में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था.
Trending Photos
IND vs SA T20 Series: केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में टीम इंडिया 9 जून से साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ अपना अभियान शुरू करने जा रही है. दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैच खेले जाएंगे. पहले मैच में केएल राहुल एक बड़ा फैसला ले सकते हैं और टीम की प्लेइंग XI से एक जादुई गेंदबाज को बाहर कर सकते हैं. इस गेंदबाज ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन पहले मैच में इस गेंदबाज को बाहर बैठना पड़ सकता है.
राहुल द्रविड़ और केएल राहुल को प्लेइंग XI चुनने के लिए कई बड़े फैसले लेने होंगे. स्क्वाड में शामिल किए गए सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन IPL में बेहतरीन रहा था, लेकिन मौका तो सिर्फ 11 खिलाड़ियों को ही मिलेगा. ऐसे में आईपीएल 2022 में अपनी जादुई गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम से बाहर किया जा सकता है. टीम के स्क्वाड में युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई जैसे स्पिनर शामिल हैं, ऐसे में सीजन 15 की पर्पल कैप जीतने वाले युजवेंद्र चहल के साथ रवि बिश्नोई को जगह मिल सकती है.
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. पहले टी20 में केएल राहुल की टीम में इस खिलाड़ी का होना लगभग तय है. चहल के अलावा अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया के लिए अच्छा कर रहे हैं, ऐसे में राहुल की पहली पसंद ये 2 गेंदबाज ही रहने वाले हैं. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने आईपीएल 2022 की शुरुआत में भले ही शानदार आगाज किया था, लेकिन अंत के मैचों में उनके खेल में गिरावट देखने को मिली है.
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जोड़ी ने टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं, लेकिन काफी समय से ये दोनों गेंदबाज लगातार टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं. इस सीरीज में भी शुरुआत में दोनों का साथ खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 14 मैचों में कुलदीप यादव ने 21 विकेट चटकाए, जो कि IPL में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. वहीं, युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 27 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी.