भारतीय दिग्गज को UAE ने बनाया अपना कोच, 2007 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए किया था कमाल
Advertisement
trendingNow12122058

भारतीय दिग्गज को UAE ने बनाया अपना कोच, 2007 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए किया था कमाल

Lalchand Rajput: पूर्व भारतीय क्रिकेटर लालचंद राजपूत को तीन साल के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की पुरुष टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया. इस तरह राजपूत पाकिस्तान के मुदस्सर नजर की जगह लेंगे. बतौर हेड कोच उनकी पहली जिम्मेदारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 ट्राई सीरीज होगी.

भारतीय दिग्गज को UAE ने बनाया अपना कोच, 2007 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए किया था कमाल

Lalchand Rajput: पूर्व भारतीय क्रिकेटर लालचंद राजपूत को तीन साल के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की पुरुष टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया. इस तरह राजपूत पाकिस्तान के मुदस्सर नजर की जगह लेंगे. बतौर हेड कोच उनकी पहली जिम्मेदारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 ट्राई सीरीज होगी, जिसमें स्कॉटलैंड और कनाडा की टीम मौजूद हैं जिसकी मेजबानी 28 फरवरी से संयुक्त अरब अमीरात कर रहा है. इसके बाद अगले महीने स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी.

भारतीय दिग्गज को UAE ने बनाया अपना कोच

यूएई इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा जिसके बाद 62 वर्षीय राजपूत को मुख्य कोच बनाने की घोषणा की गई. भारत के लिए दो टेस्ट और चार वनडे खेलने वाले राजपूत ने बुधवार को एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड की विज्ञप्ति में कहा, ‘हाल के वर्षों में यूएई मजबूत एसोसिएट सदस्यों में से एक रहा और खिलाड़ियों ने वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम के खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली है और मैं उनके क्रिकेट कौशल को निखारने के लिए काम करने के लिए उत्साहित हूं.’

टीम इंडिया के लिए किया था कमाल 

लालचंद राजपूत ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य टीम को लगातार अच्छा प्रदर्शन कराकर आगे ले जाना होगा. मुझे उन्हें अगले स्तर तक ले जाना होगा और मुझे पूरा विश्वास है कि वे इसमें पूरी तरह सक्षम है.’ लालचंद राजपूत जब भारत के कोच थे तब टीम ने 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था उन्होंने 2016-17 के बीच अफगानिस्तान को कोचिंग दी थी और इसी दौरान आईसीसी ने इस देश को टेस्ट का दर्जा दिया था. कोच के तौर पर उनका पिछला कार्यकाल जिम्बाब्वे (2018-22) के साथ था. उन्होंने टीम को ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में मदद की थी, जिसमें टीम सुपर 12 चरण तक पहुंची थी.

Trending news