लसिथ मलिंगाा की यॉर्कर के दीवाने हैं जसप्रीत बुमराह, तारीफ में कही ये बात
Advertisement

लसिथ मलिंगाा की यॉर्कर के दीवाने हैं जसप्रीत बुमराह, तारीफ में कही ये बात

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा दोनों ही क्रिकेटर एक साथ मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं, दोनों ही यॉर्कर फेंकने में माहिर हैं

लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारत के टॉप तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को ‘यॉर्कर करने में दुनिया का बेस्ट गेंदबाज’ करार देते हुए कहा कि श्रीलंका के इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे समय तक इस गेंद पर अपनी महारत का इस्तेमाल किया.

  1. मलिंग के यॉर्कर के दीवाने हैं बुमराह.
  2. बुमराह ने की मलिंगा की तारीफ.
  3. मलिंगा बेस्ट यॉर्कर बॉलर हैं-बुमराह.

यह भी पढ़ें- मैदान पर उतरकर खेलने को बेताब हैं अश्विन, सदगुरु के साथ चैट में कही ये बात

बुमराह की इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियन्स ने उनके हवाले से ट्वीट में कहा, ‘मलिंगा दुनिया में यॉर्कर के बेस्ट गेंदबाज हैं और उन्होंने इतने लंबे समय तक इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया.’

आधुनिक क्रिकेट में यॉर्कर फेंकने वाले बेस्ट गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले 26 साल के इस भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि अभी उन्हें अंदाजा नहीं है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण ब्रेक के बाद जब वो फुल ट्रेनिंग में वापसी करेंगे तो उनके शरीर पर कैसा असर पड़ेगा.

उन्होंने कहा, ‘मैं हफ्ते में लगभग 6 दिन ट्रेनिंग कर रहा हूं लेकिन मैंने लंबे समय से गेंदबाजी नहीं की है. इसलिए मुझे नहीं पता कि जब मैं ब्रेक के बाद पहली बार गेंदबाजी करूंगा तो शरीर पर इसका कैसा असर पड़ेगा.’
(इनपुट-भाषा)

Trending news