IND vs NZ Update: शमी के बाद चमके विराट कोहली, भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से दी मात
Advertisement
trendingNow11925861

IND vs NZ Update: शमी के बाद चमके विराट कोहली, भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से दी मात

India vs New Zealand Live Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. कीवी टीम ने 273 रन बनाए जिसके बाद भारतीय टीम ने 48 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

IND vs NZ Update: शमी के बाद चमके विराट कोहली, भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से दी मात
LIVE Blog

World Cup 2023, IND vs NZ Live Score Updates: भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. कीवी टीम ने 273 रन बनाए, इसके बाद भारत ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और 5 विकेट लिए. फिर विराट कोहली ने 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली. विराट ने 104 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े.

मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव हुए. हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है. सूर्यकुमार यादव का यह वर्ल्ड कप डेब्यू है. एक तरफ न्यूजीलैंड अब तक अजेय रहा है और चार मैच जीतकर अंकतालिका में टॉप पर है. वहीं, भारतीय टीम भी टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारी है और 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. एक बात तो तय है कि आज दोनों में से किसी एक टीम का लगातर जीत का सिलसिला यहीं थम जाएगा. वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड ने 5 और भारत ने 3 जीते हैं जबकि 1 बेनतीजा रहा है.

टीम इंडिया ने आखिरी बार 2003 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को पटखनी दी थी. इसके बाद से आज तक टीम कोई भी मैच नहीं जीत पाई है. इंग्लैंड में हुए 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में भी भारत को 18 रनों से हार झेलनी पड़ी. ऐसे में धर्मशाला में टीम के पास इस हार का भी बदला लेने का बढ़िया मौका है. जो टीम आज का मुकाबला अपने नाम करेगी वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी. जीतने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल की राह और भी आसान हो जाएगी.

22 October 2023
22:10 PM

India Wins: भारत की 4 विकेट से जीत

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी 5वीं जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. कीवी टीम ने 273 रन बनाए, इसके बाद भारत ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. 

 

21:37 PM

WICKET: शतक से चूके विराट

विराट कोहली 95 रन बनाकर आउट. मैट हेनरी ने पारी के 48वें ओवर में उन्हें ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया. विराट ने 104 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े. भारत का छठा विकेट गिरा.

21:26 PM

38 ओवर बाद भारत का स्कोर 217/5

भारतीय टीम ने 38 ओवर में 5 विकेट खोकर 217 रन बना लिए हैं. फिलहाल विराट कोहली 68 और रविंद्र जडेजा 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

21:12 PM

36 ओवर बाद भारत का स्कोर 201/5

भारतीय टीम ने 36 ओवर में 5 विकेट खोकर 201 रन बना लिए हैं. फिलहाल विराट कोहली 57 और रविंद्र जडेजा 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

21:05 PM

35 ओवर बाद भारत का स्कोर 192/5

भारतीय टीम ने 35 ओवर में 5 विकेट खोकर 192 रन बना लिए हैं. फिलहाल विराट कोहली (56 रन) और रविंद्र जडेजा (0 रन) क्रीज पर हैं.

21:03 PM

33 ओवर बाद भारत का स्कोर 186/4

भारतीय टीम ने 33 ओवर में 4 विकेट खोकर 186 रन बना लिए हैं. फिलहाल विराट कोहली 50 और सूर्यकुमार यादव 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

20:52 PM

भारत को अब 10 ओवर में 49 रन की जरूरत

भारतीय टीम ने 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 40 ओवर में 5 विकेट खोकर 225 रन बना लिए हैं. फिलहाल विराट कोहली 71 और रवींद्र जडेजा 17 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं. अब भारत को जीत के लिए 10 ओवर में 49 रन की जरूरत है.

20:51 PM

32 ओवर बाद भारत का स्कोर 182/3

भारतीय टीम ने 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 32 ओवर में 3 विकेट खोकर 182 रन बना लिए हैं. फिलहाल विराट कोहली 48 और केएल राहुल 27 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं. अब भारत को जीत के लिए 92 रन की जरूरत है.

20:51 PM

30 ओवर बाद भारत का स्कोर 168/3

274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 30 ओवर में 3 विकेट खोकर 168 रन बनाए हैं. फिलहाल विराट कोहली 42 और केएल राहुल 19 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं.

20:12 PM

25 ओवर बाद भारत का स्कोर 140/3

भारतीय टीम ने 25 ओवर में 3 विकेट खोकर 140 रन बना लिए हैं. फिलहाल विराट कोहली 24 और केएल राहुल 10 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं.

20:00 PM

WICKET: भारत का तीसरा विकेट गिरा

श्रेयस अय्यर 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत का तीसरा विकेट 128 रन के टीम स्कोर पर गिरा. श्रेयस को ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर डेवोन कॉनवे ने कैच किया. अय्यर ने 29 गेंदों पर 6 चौके जड़े. टीम इंडिया का तीसरा विकेट 22वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा. केएल राहुल बल्लबाजी को उतरे.

19:47 PM

खेल शुरू, विराट और अय्यर उतरे

करीब 10 मिनट के लिए खेल रुकने के बाद फिर से शुरू हो गया है. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर आए हैं. 

19:41 PM

IND vs NZ: भारत का स्कोर 100/2

274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 15.4 ओवर में अभी 2 विकेट खोकर 100 रन बनाए हैं. खेल रोके जाने के वक्त श्रेयस अय्यर 21 और विराट कोहली 7 रन बनाकर क्रीज पर थे. 

19:28 PM

धर्मशाला में अचानक रोकना पड़ा खेल

धर्मशाला में अचानक खेल को रोकना पड़ा है. कोहरा और धुंध अचानक बढ़ गई. इसके बाद अंपायर्स ने चर्चा की. फिर श्रेयस अय्यर और विराट कोहली भी कुछ बात करते नजर आए. इसके बाद सभी खिलाड़ी मैदान छोड़कर लौट गए. अंपायर्स फिलहाल चर्चा ही कर रहे हैं.

19:21 PM

WICKET : भारत को लगा दूसरा झटका

टीम इंडिया को दूसरा झटका शुभमन गिल (26) के रूप में लगा. लॉकी फर्ग्युसन ने पारी के 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल को डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया. शुभमन गिल ने 31 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 26 रन बनाए.

19:05 PM

WICKET: रोहित शर्मा आउट

भारतीय टीम को पहला झटका पारी के 12वें ओवर में लगा. लॉकी फर्ग्युसन ने अपने ओवर की पहली गेंद पर ही रोहित शर्मा (46) को बोल्ड किया. रोहित ने 40 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और इतने ही छक्के जड़े.

 

18:38 PM

5 ओवर बाद भारत 32/0

भारतीय टीम ने 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर 32 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 25 और शुभमन गिल 7 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं.

18:37 PM

रोहित और शुभमन उतरे

न्यूजीलैंड से मिले 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी को उतरे हैं. पारी का पहला ओवर मैट हेनरी कर रहे हैं.

17:52 PM

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 273 रनों पर रोका 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 273 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 274 रनों का टारगेट रखा. न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिचेल ने सबसे ज्यादा 130 रन बनाए, जबकि रचिन रवींद्र ने 75 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया के लिए इस मैच में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके.

17:36 PM

48 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 260/8

48 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 260 रन 8 विकेट के नुकसान पर है. लॉकी फर्ग्यूसन (0 रन) और  डेरेल मिचेल (118 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

17:32 PM

45 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 245/5

45 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 245 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. मार्क चैपमैन (1 रन) और  डेरेल मिचेल (110 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

17:27 PM

44 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 243/4

44 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 243 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. ग्लेन फिलिप्स (23 रन) और  डेरेल मिचेल (109 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

17:13 PM

43 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 232/4

43 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 232 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. ग्लेन फिलिप्स (14 रन) और  डेरेल मिचेल (107 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

17:13 PM

41 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 222/4

41 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 222 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. ग्लेन फिलिप्स (11 रन) और  डेरेल मिचेल (100 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

16:59 PM

40 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 219/4

40 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 219 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. ग्लेन फिलिप्स (9 रन) और  डेरेल मिचेल (99 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

16:43 PM

37 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 205/4

37 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 205 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. ग्लेन फिलिप्स (0 रन) और  डेरेल मिचेल (94 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

16:34 PM

34 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 180/3

34 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 180 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. टॉम लाथम (1 रन) और  डेरेल मिचेल (76 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

16:13 PM

32 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 167/2

32 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 167 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. रचिन रविंद्र (74 रन) और  डेरेल मिचेल (69 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

16:12 PM

29 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 141/2

29 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 141 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. रचिन रविंद्र (61 रन) और  डेरेल मिचेल (58 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

15:55 PM

26 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 128/2

26 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 128 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. रचिन रविंद्र (58 रन) और  डेरेल मिचेल (48 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

15:33 PM

25 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 125/2

25 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 125 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. रचिन रविंद्र (57 रन) और  डेरेल मिचेल (46 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

15:28 PM

19 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 90/2

19 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 90 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. रचिन रविंद्र (39 रन) और  डेरेल मिचेल (30 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

15:23 PM

18 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 74/2

18 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 74 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. रचिन रविंद्र (30 रन) और  डेरेल मिचेल (23 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

15:20 PM

16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 65/2

16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 65 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. रचिन रविंद्र (28 रन) और  डेरेल मिचेल (16 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

15:16 PM

15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 61/2

15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 61 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. रचिन रविंद्र (26 रन) और  डेरेल मिचेल (14 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

14:49 PM

14 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 56/2

14 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 56 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. रचिन रविंद्र (21 रन) और  डेरेल मिचेल (14 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

14:49 PM

9 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 26/2

9 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 26 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. रचिन रविंद्र (6 रन) और  डेरेल मिचेल (3 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

14:28 PM

6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर

6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 13 रन है. विल यंग(11) और रचिन रवींद्र(2) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया के लिए एकमात्र विकेट मोहम्मद सिराज ने अपने नाम किया है.

14:18 PM

न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका

टीम इंडिया को पहली सफलता मिल गई है. मोहम्मद सिराज ने डेवोन कॉनवे को बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिखाया. 4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन है. विल यंग 9 और रचिन रवींद्र(0) क्रीज पर हैं.

14:05 PM

ओपनिंग करने उतरे विल यंग-डेवोन कॉनवे

न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में ओपनिंग करने डेवोन कॉनवे और विल यंग की जोड़ी उतरी है. वहीं, टीम इंडिया के लिए पहला ओवर जसप्रीत बुमराह लेकर आए हैं.

13:42 PM

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

13:40 PM

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 

टॉम लेथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमेन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

13:32 PM

भारत ने जीता टॉस 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करते का न्योता दिया है. टीम में सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह मौका मिला है.

13:19 PM

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग - 11

रोहित शर्मा(कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर/रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा.

13:18 PM

कुछ देर में होगा टॉस

वर्ल्ड कप 2023 की टॉप-2 टीमों के बीच अब से कुछ देर में टॉस होगा. टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं. न्यूजीलैंड की कप्तानी टॉम लेथम के हाथ में है.

13:06 PM

कैसी रहती है धर्मशाला की पिच?

धर्मशाला की पिच स्पिनर्स के मुकाबले तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार रही है. हालांकि, यह पिच बल्लेबाजी के लिए भी अनुकूल रहती है. ऐसे में हो सकता है आज रनों की बरसात होती नजर आए.

12:36 PM

स्टेडियम पहुंची भारतीय टीम 

न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले भारतीय टीम धर्मशाला स्टेडियम पहुंच चुकी है. बता दें कि टॉस 1:30 बजे होगा और मैच की शुरुआत दो बजे से होनी है.

12:15 PM

टीम इंडिया के पास टॉप पर पहुंचने का मौका

भारतीय टीम के पास न्यूजीलैंड को हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने का बेहतरीन मौका है. हालंकि, जिस तरह से न्यूजीलैंड टीम ने अब तक खेल दिखाया है, उसे हराना टीम इंडिया के लिए एक बड़ी चुनौती रहने वाली है. इस मैच में जो टीम जीतेगी, उसका सेमीफाइनल में जाने का रास्ता और आसान हो जाएगा.

12:04 PM

दोनों टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव,  शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह.

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी.

Trending news