India vs New Zealand Live Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. कीवी टीम ने 273 रन बनाए जिसके बाद भारतीय टीम ने 48 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
Trending Photos
World Cup 2023, IND vs NZ Live Score Updates: भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. कीवी टीम ने 273 रन बनाए, इसके बाद भारत ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और 5 विकेट लिए. फिर विराट कोहली ने 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली. विराट ने 104 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े.
मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव हुए. हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है. सूर्यकुमार यादव का यह वर्ल्ड कप डेब्यू है. एक तरफ न्यूजीलैंड अब तक अजेय रहा है और चार मैच जीतकर अंकतालिका में टॉप पर है. वहीं, भारतीय टीम भी टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारी है और 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. एक बात तो तय है कि आज दोनों में से किसी एक टीम का लगातर जीत का सिलसिला यहीं थम जाएगा. वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड ने 5 और भारत ने 3 जीते हैं जबकि 1 बेनतीजा रहा है.
टीम इंडिया ने आखिरी बार 2003 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को पटखनी दी थी. इसके बाद से आज तक टीम कोई भी मैच नहीं जीत पाई है. इंग्लैंड में हुए 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में भी भारत को 18 रनों से हार झेलनी पड़ी. ऐसे में धर्मशाला में टीम के पास इस हार का भी बदला लेने का बढ़िया मौका है. जो टीम आज का मुकाबला अपने नाम करेगी वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी. जीतने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल की राह और भी आसान हो जाएगी.