Live Sports News: WI-ENG T20 सीरीज से 'स्टॉप क्लॉक' का ट्रायल, भारत दौरे के लिए इंग्लैंड टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान
Advertisement
trendingNow12004613

Live Sports News: WI-ENG T20 सीरीज से 'स्टॉप क्लॉक' का ट्रायल, भारत दौरे के लिए इंग्लैंड टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान

Latest Cricket News Live Updates: अंडर-19 एशिया कप 2023 में बांग्लादेश ने जापान को 9 विकेट से हरा दिया. वहीं, ICC ने क्रिकेट मैचों में 'स्टॉप क्लॉक' के ट्रायल का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड टी20 सीरीज के साथ इसकी शुरुआत होगी.

 Live Sports News: WI-ENG T20 सीरीज से 'स्टॉप क्लॉक' का ट्रायल, भारत दौरे के लिए इंग्लैंड टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान
LIVE Blog

Today Cricket News Live:  इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ जनवरी 2024 में शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. बता दें कि दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. अंडर-19 एशिया कप 2023 में बांग्लादेश ने जापान को 9 विकेट से हरा दिया. वहीं, ICC ने क्रिकेट मैचों में 'स्टॉप क्लॉक' के ट्रायल का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड टी20 सीरीज के साथ इसकी शुरुआत होगी. क्रिकेट और खेल की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ...

11 December 2023
17:58 PM

England Test Squad vs India: 19 साल एक खिलाड़ी को मिली जगह

भारत के खिलाफ होने वाले जनवरी 2024 में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 19 साल के एक खिलाड़ी को भी जगह दे दी है. 19 साल के रेहान अहमद और 20 साल के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को इस स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है. इन दोनों के अलावा इंग्लिश टीम 2 और स्पिनर्स के साथ भारत आने वाली है.

17:50 PM

भारत दौरे के लिए इंग्लैंड टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ अगले साल जनवरी में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. 16 खिलाड़ियों को इस स्क्वॉड में मौका मिला है. टीम में टेस्ट स्तर पर तीन अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें तेज गेंदबाज गस एटकिंसन, ऑफ स्पिनर टॉम हार्टले और शोएब बशीर शामिल हैं.

बेन स्टोक्स, रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिन्सन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉले, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हार्टली, जैक लीच, ऑली पोप, ऑली रॉबिनसन, जो रूट, मार्क वुड.

टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल 

पहला टेस्ट- 25 से 29 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट- 2 से 6 फरवरी, विशाखापट्टनम
तीसरा टेस्ट- 15 से 19 फरवरी, राजकोट
चौथा टेस्ट- 23 से 27 फरवरी, रांची
पांचवां टेस्ट- 7 से 11 मार्च, धर्मशाला

17:20 PM

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज के साथ शुरू होगा 'स्टॉप क्लॉक' ट्रायल

ओवरों के बीच में लगने वाले समय को सीमित करने के लिए 'स्टॉप क्लॉक' ट्रायल वेस्टइंडीज और इग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ शुरू होगा. खेल की वैश्विक संचालन संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) ने सोमवार को यह जानकारी दी. ट्रायल की शुरुआत मंगलवार(12 दिसंबर) को बारबडोस में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के साथ होगी. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

16:20 PM

Under-19 Asia Cup Live : बांग्लादेश ने जापान को हराया

अंडर-19 एशिया कप कप में आज के एक मैच का नतीजा आ चुका है. बांग्लादेश ने जापान को 9 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए जापान की टीम 99 रनों पर ही ढेर हो गई थी. इसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने आसानी से 11.2 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन अशिकुर रहमान ने बनाए. वह 55 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, चौधुर रिजवान 10 रन बनाकर नाबाद लौटे. जीशान आलम ने 29 रन बनाए. वहीं, दूसरे में यूएई को 30 ओवर में मैच जीतने के लिए 148 रनों की दरकार है.

15:18 PM

रिंकू सिंह से युवराज बनने की उम्मीद कर रहे फैंस - गावस्कर

सुनील गावस्कर ने रिंकू सिंह की जमकर तरीफ की है. उन्होंने कहा है कि फैंस उनसे अगले युवराज सिंह के रूप में देखने की उम्मीद कर रहे हैं. इस पूर्व भारतीय दिग्गज ने उनके टैलेंट को खूब सराहा है. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'टैलेंट - यह हर किसी को नहीं मिलता. आप खेल से प्यार कर सकते हैं. आप पूरे दिन खेल सकते हैं, लेकिन कभी-कभी आप जानते हैं कि आपके पास पर्याप्त प्रतिभा नहीं है. उसे(रिंकू) विश्वास है कि वह ऐसा कर सकता है और उसने पिछले 2-3 सालों में यही किया है.' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

14:38 PM

गांगुली ने की भारतीय महिला खिलाड़ियों की तारीफ

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि भारत में महिला क्रिकेट ने 2019 के बाद से पुरूष क्रिकेट की तुलना में अधिक प्रगति की है. गांगुली ने जियो सिनेमा से कहा, 'भारत में 2019 के बाद से महिला क्रिकेट ने काफी प्रगति की है. पुरूष क्रिकेट से भी अधिक. पुरूष क्रिकेट हमेशा से अच्छी स्थिति में था.' उन्होंने आगे कहा, 'महिला क्रिकेट ने जहां से यहां तक का सफर तय किया है, वह काबिले तारीफ है. एशिया कप जीतना, विश्व कप में प्रदर्शन और राष्ट्रमंडल खेल में उपविजेता रहना. हरमनप्रीत, स्मृति, रिचा, जेमिमा, शेफाली सभी की प्रगति प्रभावी रही हैं.' 

14:08 PM

IND vs SA: टेस्ट सीरीज अहम भूमिका निभाएगा कोहली का फॉर्म

साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जाक कैलिस ने कहा कि दो मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का फॉर्म और साउथ अफ्रीकी पिचों की जानकारी भारत की सफलता के लिए अहम साबित होगी. बता दें कि भारत को सेंचुरियन में 26 से 30 दिसंबर तक और केपटाउन में 3 से 7 जनवरी तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं, जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भी बेहद जरूरी हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

13:26 PM

SL vs UAE Under-19 Asia Cup Live: श्रीलंका की आधी टीम लौटी पवेलियन

यूएई के खिलाफ जारी अंडर-19 एशिया कप मैच में श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. 36 ओवर के बाद टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 149 रन है. विहास थेवमिका(8 रन*) और दिनुरा कलुपुहाना(21 रन*) क्रीज पर हैं. सिनेथ जयवर्दना ने अब तक सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. वहीं, पुलिन्दु परेरा 21 रन और रुसांदा गमज 26 रन बनाकर आउट हुए. यूएई के लिए आयन अफज़ल खान ने 2 और ओमिद रहमान-हार्दिक पई ने 1-1 विकेट लिया.

13:18 PM

BAN vs JAP Under-19 Asia Cup: बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे लड़खड़ाए जापान के बल्लेबाज

अंडर-19 एशिया कप में जारी जापान और बांग्लादेश के बीच मैच जारी है. इस मैच में जापान की हालत खस्ता है. बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे जापान के बल्लेबाज एक के बाद एक विकेट गंवाते जा रहे हैं. पहली पारी में 32 ओवर के खेल हो चुका है. जापान टीम मात्र 59 रन जोड़ने में कामयाब हुई है और 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. क्रीज पर हुगो केली(1 रन*) और केफर लेक(0 रन*) मौजूद हैं. ओपनर बल्लेबाज निहार परमार अभी तक सबसे ज्यादा 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं, काजुमा काटो स्टैफोर्ड 13 रन बनाकर आउट हुए. टीम के अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. बांग्लादेश के लिए अब तक इकबाल होसैन इमाम, मारूफ मृधा, महफ़ूज़ुर रहमन रब्बी और रोहनात दोउल्लाह बोर्सन ने 1-1 विकेट लिया. वहीं, आरिफुल इस्लाम ने 2 विकेट लिए.

13:05 PM

IND vs PAK: पाकिस्तानी विकेटकीपर ने पैरों से लपका कैच

अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया है. भारत की बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तान के विकेटकीपर साद बेग ने ऐसा कैच लपका की बल्लेबाज तो यकीन ही नहीं कर पाया. पारी का 32वां ओवर फेंक रहे स्पिनर अराफात मिन्हास ने ऑफ-स्टंप के बाहर एक फ्लाइटेड गेंद फेंकी. इस गेंद पर आदर्श सिंह ने स्वीप करने की कोशिश कीm लेकिन गेंद बल्लेबाज का भीतरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर के पास पहुंची. चूंकि गेंद नीचे थी, बेग ने बड़ी ही चतुराई दिखाते हुए अपने दोनों पैरों के बीच में गेंद को फंसा लिया. वीडियो देखें के लिए यहां क्लिक करें.

12:22 PM

पाकिस्तानी टेस्ट बल्लेबाज ने लिया रिटायरमेंट

पाकिस्तान के टेस्ट बल्लेबाज असद शफीक ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया, चूंकि उन्हें महसूस हो रहा था कि खेल के लिए उनके जुनून में कमी आई है. 37 साल के शफीक ने रविवार को यह ऐलान किया. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

11:40 AM

चहल के ODI टीम में शामिल होने पर सरप्राइज मांजरेकर

चहल की वापसी के बारे में बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा कि भारतीय स्पिनर को वनडे में शामिल किया जाना आश्चर्यजनक है. उन्होंने कहा, 'चहल का टीम में शामिल होने से हैरानी हुई. मुझे लगा कि चहल टी20 क्रिकेट में आपके लिए अधिक उपयुक्त गेंदबाज हैं, लेकिन वहां टीम में रवि बिश्नोई को मौका मिल गया है.' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

11:12 AM

Under-19 Asia Cup Live: टॉस अपडेट

श्रीलंका के खिलाफ मैच में यूएई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं, बांग्लादेश ने जापान के खिलाफ टॉस जीतकर विपक्षी टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया है. यूएई और जापान टीम अपना इस टूर्नामेंट का शुरुआती मैच हारकर यहां पहुंची हैं. वहीं, श्रीलंका और बांग्लादेश को अपने पहले मैच में जीत मिली थी.

10:58 AM

IND vs PAK: पाकिस्तान से हारा भारत

अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया है. दुबई के आईसीसी अकेडमी मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने नौ विकेट खोकर 259 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान ने 47 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान के अजान अवैस ने 105 रन और कप्तान साद बेग ने 68 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं, शाजेब खान ने भी 63 रन की बेहतरीन पारी खेली.

10:55 AM

आयरलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत T20I सीरीज

आयरलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले को जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. मेजबान जिम्बाब्वे की टीम ने इस मैच में पहले बैटिंग की और निर्धारित 20 ओवर के खेल में जैसे-तैसे 6 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए. इसके जवाब में आयरलैंड के बल्लेबाज हैरी टेक्टर(54* रन) और जॉर्ज डॉकरेल(49* रन) की पारियों ने टीम को जीत दिला दी.

Trending news