IND vs NZ WTC Final: तीसरे दिन स्टंप तक भारत ने झटके दो विकेट, विलियमसन-टेलर लौटे नाबाद
Advertisement

IND vs NZ WTC Final: तीसरे दिन स्टंप तक भारत ने झटके दो विकेट, विलियमसन-टेलर लौटे नाबाद

India vs New Zealand ICC WTC: साउथेम्प्टन के रोज बॉउल मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) के फाइनल मैच के तीसरे दिन का खेल थोड़ी देर में शुरू होने वाला है.  

(फोटो- ICC)
LIVE Blog
20 June 2021
23:00 PM

तीसरे दिन स्टंप्स तक न्यूजीलैंड का स्कोर 101/2 

WTC Final में तीसरे दिन स्टंप्स तक न्यूजीलैंड का स्कोर 101 रन पर 2 विकेट हैं. न्यूजीलैंड अभी भी भारत से 116 रन पीछे है. भारत की ओर से इशांत शर्मा और आर अश्विन ने 1-1 विकेट लिया. न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान विलियमसन 12 और रॉस टेलर बिना खाता खोले नाबाद लौटे. 

22:39 PM

इशांत ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता

इशांत शर्मा ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. सेट हुे डेवॉन कॉनवे 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 49 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 101 रन पर दो विकेट. 

21:57 PM

कॉन्वे ने जड़ी शानदार फिफ्टी 

न्यूजीलैंड के ओपनर डेवॉन कॉन्वे ने भारत के खिलाफ WTC फाइनल में पचासा जड़ दिया है. 44 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 99 रन पर एक विकेट. कॉन्वे 52 और कप्तान केन विलियमसन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.

21:25 PM

WTC Final: अश्विन ने लैथम को भेजा पवेलियन 

न्यूजीलैंड की पारी में लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया को पहली सफलता मिल गई हैं. रविचंद्रन अश्विन ने टॉम लैथम को 30 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. 35 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 71 रन पर एक विकेट. 

20:44 PM

क्रीज पर जमे लैथम और कॉन्वे 

न्यूजीलैंड के ओपनरों ने अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दी है. 28 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने बिना विकेट खोए 57 रन बना लिए हैं. डेवॉन कॉन्वे 31 और टॉम लैथम 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

20:05 PM

WTC: टी ब्रेक तक न्यूजीलैंड ने नहीं खोया विकेट 

टी ब्रेक तक न्यूजीलैंड ने बिना कोई विकेट खोए 36 रन बना लिए हैं. डेवॉन कॉन्वे 18 और टॉम लैथम 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे. 

20:03 PM

WTC Final: 15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 22/0

भारत की पहली पारी के बाद न्यूजीलैंड ने 15 ओवर की समाप्ती पर 22 रन बना लिए हैं और उनका एक भी विकेट नहीं गिरा है. डेवॉन कॉन्वे 10 और टॉम लैथम 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.  

18:42 PM

WTC Final: 8 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 16/0

भारत की पहली पारी के बाद न्यूजीलैंड ने 8 ओवर की समाप्ती पर 16 रन बना लिए हैं और उनका एक भी विकेट नहीं गिरा है. डेवॉन कॉन्वे और टॉम लैथम 8-8 रन बनाकर खेल रहे हैं.  

18:36 PM

WTC Final: भारत 217 पर ऑलआउट

न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे WTC फाइनल में भारत की पहली पारी 217 रन पर सिमट गई है. न्यूजीलैंड की ओर से काइल जेमिसन ने 5 विकेट झटके. वहीं भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 44, रोहित शर्मा ने 34 और शुभमन गिल ने 28 रन बनाए.  

17:45 PM

WTC: टीम इंडिया के गिरे 9 विकेट 

तीसरे दिन भारत के 9 बल्लेबाज आउट हो गए हैं. न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन ने 5 विकेट झटक लिए हैं. भारत की पारी के 92वें ओवर में जेमिसन ने एक के बाद एक दो विकेट झटक लिए. उन्होंने इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को अपना शिकार बनाया. 92 ओवर के बाद भारत का स्कोर 217 पर 9. 

17:23 PM

लंच तक भारत ने खोए 7 विकेट 

तीसरे दिन लंच तक भारत ने 7 विकेट खोकर 211 रन बना लिए हैं. भारत ने इस सेशन में कुल 4 विकेट खोेए. रवींद्र जडेजा 15 और इशांत शर्मा 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

16:47 PM

भारत का 7वां विकेट भी गिरा

WTC फाइनल के तीसरे दिन भारत का सातवां विकेट भी गिर गया है. रविचंद्रन अश्विन 22 रन बनाकर आउट हो गए. 86 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 205 पर 7 विकेट. 

16:27 PM

टीम इंडिया को लगा छठा झटका

तीसरे दिन टीम इंडिया को कुल छठा लटका लगा है. अजिंक्य रहाणे अपनी फिफ्टी से ठीक पहले 49 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 79 ओवर के बाद भारत का स्कोर 182 पर 6 विकेट. 

15:50 PM

कोहली के बाद पंत भी आउट 

तीसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद भारत को पांचवां झटका लगा गया है. टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 74 ओवर के बाद भारत का स्कोर 156 रन पर 5 विकेट. 

15:27 PM

WTC Final: विराट कोहली आउट 

तीसरे दिन का खेल शुरू होने के कुछ ही देर बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. कोहली अपने कल के स्कोर में बिना कोई रन जोड़े 44 रन पर आउट हो गए. 68 ओवर के बाद भारत का स्कोर 149 रन पर 4 विकेट.

14:15 PM

खराब रोशनी के चलते जल्द खत्म हुआ दूसरे दिन का खेल 

लगातार खराब रोशनी के चलते WTC फाइनल के दूसरे दिन को जल्दी समाप्त करना पड़ा. दूसरे दिन 64.4 ओवर ही फेंके गए और भारत ने 3 विकेट खोकर 146 रन बना लिए हैं. कप्तान विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

14:14 PM

न्यूजीलैंड ने जीता टॉस

विश्व टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है.

14:13 PM

पहले दिन का खेल हुआ रद्द

साउथेम्प्टन में बारिश ने WTC फाइनल में खलल डाला. लगातार होने की वजह से पहले दिन का खेल धुल गया. WTC फाइनल के पहले ही दिन फैंस को मायूसी मिली. आईसीसी ने खराब मौसम के कारण नुकसान हुए समय की भरपाई के लिए रिजर्व डे रखा है. इस मैच के अधिकांश समय के लिए साउथेम्प्टन में बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

14:13 PM

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और ऋद्धिमान साहा.

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर, बीजे वाटलिंग और विल यंग.

14:12 PM

भारत और न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 59 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत ने 21 जीते हैं और उसे 12 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, भारत ने कीवी टीम के खिलाफ 16 मुकाबले घर में जीते हैं. न्यूजीलैंड में भारत ने 25 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 10 में उसे हार मिली है और पांच मुकाबले उसने जीते हैं. 

Trending news