KKR vs DC: कोलकाता नाइटराइडर्स की IPL में छठी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को होमग्राउंड पर रौंदा
Advertisement
trendingNow12227684

KKR vs DC: कोलकाता नाइटराइडर्स की IPL में छठी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को होमग्राउंड पर रौंदा

Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals: आईपीएल 2024 के 47वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया.

KKR vs DC: कोलकाता नाइटराइडर्स की IPL में छठी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को होमग्राउंड पर रौंदा
LIVE Blog

Tata IPL 2024 KKR vs DC: आईपीएल 2024 के 47वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. उसके 9 मैचों में 11 अंक हो गए हैं. कोलकाता कोछह मैचों में जीत मिली है और तीन में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर, दिल्ली ने 11 मैच में पांच जीते हैं. उसे छठी हार का सामना करना पड़ा है. उसके खाते में 10 अंक हैं. दिल्ली की टीम छठे स्थान पर ही है.

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता. उन्होंने पहले बल्लेबाजी चुनी. दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन बनाए. कोलकाता ने 16.3 ओवर में 3 विकेट पर 157 रन बनाकर मैच को जीत लिया. उसके लिए फिलिप सॉल्ट ने 33 गेंद पर 68 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए. श्रेयस अय्यर 23 गेंद पर 33 और वेंकटेश अय्यर 23 गेंद पर 26 रन बनाकर नॉटआउट रहे. सुनील नरेन 15 और रिंकू सिंह 11 रन बनाकर आउट हुए. उसके लिए अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए. इससे पहले दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 35 रन बनाए थे. कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट झटके. वैभव अरोड़ और हर्षित राणा को 2-2 सफलता मिली.

29 April 2024
22:50 PM

IPL 2024 KKR vs DC Live: जीत के करीब कोलकाता

कोलकाता नाइटराइडर्स ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 134 रन बना लिए हैं. कोलकाता को जीत के लिए 36 गेंद पर 20 रन चाहिए. श्रेयस अय्यर 17 गेंद पर 19 और वेंकटेश अय्यर 14 गेंद पर 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं. कोलकाता की टीम मैच में जीत के करीब हैं.

22:29 PM

KKR vs DC Live: कोलकाता के 100 रन पूरे

कोलकाता नाइटराइडर्स के 100 रन पूरे हो गए. कोलकाता ने 9.2 ओवर में 3 विकेट पर 100 रन बना लिए हैं. टीम को लगातार दो झटके लगे हैं. फिलिप सॉल्ट के बाद रिंकू सिंह आउट हो गए. सॉल्ट को नौवें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल ने क्लीन बोल्ड कर दिया. सॉल्ट ने 33 गेंद पर 68 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए. टीम को तीसरा झटका रिंकू सिंह के रूप में लगा. रिंकू 11 गेंद पर 11 रन बनाए. लिजाद विलियम्स की गेंद पर कुलदीप यादव ने उनका कैच लिया.

22:18 PM

KKR vs DC Live Score Updates: नरेन आउट, सॉल्ट की फिफ्टी

कोलकाता नाइटराइडर्स ने 7 ओवर में 1 विकेट पर 84 रन बना लिए हैं. फिलिप सॉल्ट 30 गेंद पर 61 रन बनाकर नॉटआउट हैं. उन्होंने 26 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. रिंकू सिंह 3 गेंद पर 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं. टीम को पहला झटका सुनील नरेन 10 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए. नरेन को अक्षर पटेल ने फ्रेजर मैकगर्क के हाथों कैच कराया.

21:58 PM

KKR vs DC Live Score: कोलकाता की तूफानी शुरुआत

कोलकाता नाइटराइडर्स ने 154 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 46 रन बना लिए हैं. फिलिप सॉल्ट ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई है. वह 19 गेंद पर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. सुनील नरेन ने 6 गेंद पर 6 रन बना लिए हैं.

21:29 PM

KKR vs DC Live Score: दिल्ली ने बनाए 153 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 20 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन बनाए. उसने कोलकाता को 154 रन का टारगेट दिया. दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने टीम को 150 रन के पार पहुंचाया. कुलदीप 26 गेंद पर 35 रन बनाकर नॉटआउट रहे. उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया. ऋषभ पंत 27, अभिषेक पोरेल 18, अक्षर पटेल 15, पृथ्वी शॉ 13 और फ्रेजर मैकगर्क 12 रन बनाकर आउट हुए. कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट लिए. वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा को 2-2 सफलता मिली. मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन ने 1-1 विकेट लिया.

20:54 PM

KKR vs DC Live Score: दिल्ली का स्कोर 15 ओवर में 112/8

दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 15 ओवर समाप्त हो गए हैं. उसने 8 विकेट पर 112 रन बनाए हैं. कुलदीप यादव 10 और रसिख डार सलाम 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. ट्रिस्टन स्टब्स को वरुण चक्रवर्ती ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर फिलिप सॉल्ट के हाथों कैच कराया. स्टब्स ने 7 गेंद पर 4 रन बनाए. 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षर पटेल आउट हो गए. सुनील नरेन ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. अक्षर ने 21 गेंद पर 15 रन बनाए. 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर टीम को आठवां झटका लगा. वरुण चक्रवर्ती ने कुमार कुशाग्र को विकेटकीपर फिलिप सॉल्ट के हाथों कैच करा दिया. कुशाग्र ने 3 गेंद पर 1 रन बनाए.

20:33 PM

TATA IPL 2024 Live: ऋषभ पंत भी पवेलियन लौटे

दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका 11वें ओवर की पहली गेंद पर लगा. वरुण चक्रवर्ती ने ऋषभ पंत को आउट कर दिया. पंत 20 गेंद पर 27 रन बनाकर श्रेयस अय्यर को कैच थमा बैठे. नौवें ओवर में पंत को वरुण की ही गेंद पर जीवनदान मिला था, लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पाए. तब हर्षित राणा ने आसान कैच छोड़ दिया था. दिल्ली ने 11 ओवर में 5 विकेट पर 94 रन बना लिए हैं.अक्षर पटेल 12 और ट्रिस्टन स्टब्स 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

20:18 PM

IPL 2024 KKR vs DC Live: दिल्ली को लगा चौथा झटका

दिल्ली कैपिटल्स को चौथा झटका अभिषेक पोरेल के रूप में लगा. वह सातवें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए. हर्षित राणा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. पोरेल ने 15 गेंद पर 18 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. दिल्ली ने 8 ओवर में 4 विकेट पर 74 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 18 और अक्षर पटेल 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

19:58 PM

IPL 2024 KKR vs DC Live: दिल्ली को लगा एक और झटका

दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका भी वैभव अरोड़ा ने दिया. उन्होंने पारी के चौथे ओवर में शाई होप को पवेलियन भेज दिया. शाई होप छक्का मारने के बाद अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए. वह 3 गेंद पर 6 रन ही बना सके. दिल्ली ने 4 ओवर में 3 विकेट पर 42 रन बना लिए हैं. अभिषेक पोरेल 2 और ऋषभ पंत 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

19:52 PM

KKR vs DC Live: कोलकाता को मिली बड़ी सफलता

कोलकाता नाइटराइडर्स को बड़ी सफलता मिचेल स्टार्क ने दिलाई. उन्होंने तीसरे ओवर में जैक फ्रेजर मैकगर्क को आउट कर दिया. इस आईपीएल में अब तक तूफानी बल्लेबाजी करने वाले मैकगर्क इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके. वह 7 गेंद पर 12 रन बनाकर वेंकटेश अय्यर को कैच थमा बैठे. शाई होप के साथ अभिषेक पोरेल क्रीज पर हैं.

19:45 PM

KKR vs DC Live: पृथ्वी का नहीं चला बल्ला

कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका दूसरे ओवर में लगा. वैभव अरोड़ा ने ओपनर पृथ्वी शॉ को विकेटकीपर फिलिप सॉल्ट के हाथों कैच करा दिया. पृथ्वी ने 7 गेंद पर 13 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके लगाए. पृथ्वी के आउट होने के बाद अभिषेक पोरेल क्रीज पर आए हैं. दिल्ली ने दो ओवर में 1 विकेट पर 18 रन बना लिए हैं.

19:36 PM

KKR vs DC Live Score Updates: दिल्ली की पारी शुरू

कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की पारी शुरू हो गई है. जैक फ्रेजर मैकगर्क और पृथ्वी शॉ क्रीज पर हैं. दिल्ली ने एक ओवर में बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं. पृथ्वी 13 और मैकगर्क 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं. कोलकाता के लिए पहला ओवर मिचेल स्टार्क ने किया.

19:08 PM

KKR vs DC Live Score: दिल्ली ने जीता टॉस

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. कुमार कुशाग्र की जगह पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है. दूसरी ओर, कोलकाता की टीम में मिचेल स्टार्क और वैभव अरोड़ा वापस आए हैं.

Trending news