MI vs KKR : बारिश से बाधित मैच में KKR ने मुंबई को हराया, प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बनी
Advertisement
trendingNow12244053

MI vs KKR : बारिश से बाधित मैच में KKR ने मुंबई को हराया, प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बनी

Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians : मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 60वां मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला गया. इस मैच को केकेआर ने 18 रन से जीता. इसके साथ ही केकेआर की टीम इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई है.

MI vs KKR : बारिश से बाधित मैच में KKR ने मुंबई को हराया, प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बनी
LIVE Blog

KKR vs MI Match Highlights : मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 60वां मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला गया. इस मैच को केकेआर ने 18 रन से जीता. इसके साथ ही केकेआर की टीम इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई है. बारिश से बाधित यह मैच 16-16 का हुआ. टॉस मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जीता और गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज पूरे ओवर खेलकर सिर्फ 139 रन ही बना सके और मुंबई को यह मैच गंवाना पड़ा.

केकेआर की शानदार बॉलिंग

अपने दिए टारगेट को डिफेंड करते हुए केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम के लिए हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल टॉप विकेट टेकर रहे. इन तीनों ही गेंदबाजों ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं, सुनील नरेन को एक सफलता मिली. सबसे किफायती वरुण चक्रवर्ती रहे, जिन्होंने चार ओवर में मात्र 17 रन दिये. वहीं, हर्षित राणा के तीन ओवर में 34 रन जबकि सुनील नरेन ने तीन ओवर में 21 रन दिए. वरुण च्रकवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

मुंबई इंडियंस की फ्लॉप बल्लेबाजी

158 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा और ईशान किशन ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े. नरेन ने मुंबई इंडियंस को पहला झटका देते हुए ईशान किशन को आउट कर दिया. किशन 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके अगले ही ओवर में रोहित शर्मा भी 19 रन के निजी स्कोर पर चलते बने. इसके बाद मुंबई इंडियंस की पारी लड़खड़ा गई और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए. हालांकि, तिलक वर्मा ने अंत तक टिककर टीम को जीत तक पहुंचाने की कोशिश जरूर की, लेकिन उन्हें हर्षित राणा ने आखिरी ओवर में अपना शिकार बना लिया. तिलक ने 17 गेंद में 32 रन बनाए. मुंबई का बाकी कोई भी बल्लेबाज बड़े रन बनाने में कामयाब नहीं हो सका.

अय्यर-नितीश ने KKR को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया 

पहले बैटिंग करने उतरी कर की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर फिलिप सॉल्ट (6 रन) और सुनील नरेन (0 रन) जल्दी आउट हो गए. तीसरा विकेट भी टीम के 40 रन के स्कोर पर गिर गया. यह विकेट कप्तान श्रेयस अय्यर का था, जो 7 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई. हालांकि, टीम के 77 रन के स्कोर पर वेंकटेश्वर भी आउट हो गए. अय्यर ने 21 गेंद में 42 रन बनाए. उसके बाद नितीश राणा भी 33 रन बनाकर चलते बने. आखिरी ओवरों में आंद्रे रसेल (24 रन) और रिंकू सिंह (20 रन) की मदद से KKR का स्कोर 157 रन तक पहुंचा. मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह और पीयूष चावला ने लिए. दोनों को दो-दो सफलता मिली. नुवान तुषारा और अंशुल कंबोज को एक-एक विकेट मिला. हार्दिक पांड्या तीन ओवर के अपने स्पेल में कोई विकेट चटकाने में कामयाब नहीं रहे.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 

मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा.

कोलकाता नाइट राइडर्स : फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

12 May 2024
23:59 PM

MI vs KKR Live Score: मुंबई का तीसरा विकेट गिरा

सूर्यकुमार यादव के रूप में मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका लगा है. पारी के 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आंद्रे रसेल ने सूर्यकुमार यादव को आउट किया. सूर्या 11 रन बनाकर आउट हुए. 11 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 88/3 है. हार्दिक पांड्या 1 रन और तिलक वर्मा 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

00:35 AM

KKR vs MI Live Score: कोलकाता ने जीता मैच, प्लेऑफ में एंट्री

श्रेयस अय्यर की केकेआर ने इस मैच को 18 रन से अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ ही कोलकाता की टीम सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम भी बन गई है. कोलकाता से मिले 158 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई के बल्लेबाज तय 16 ओवर में 139 रन ही बना सके. केकेआर की यह 12 मैचों में 9वीं जीत है.

23:50 PM

MI vs KKR Live Score: मुंबई की पारी लड़खड़ाई

अच्छी शुरुआत के बाद मुंबई इंडियंस को दो बड़े झटके लगे हैं. टीम के दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुके हैं. पहले ईशान किशन को पारी के 7वें ओवर में सुनील नरेन ने अपना शिकार बनाया. किशन 22 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इसके अगले ही ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने रोहित शर्मा को आउट कर दिया. रोहित शर्मा ने 24 गेंद में 19 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल रहा. 9 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 76/2 है. तिलक वर्मा 4 रन और सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

23:23 PM

MI vs KKR Live Score: मुंबई की अच्छी शुरुआत 

रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत दिलाई है. 3 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर बिना किसी नुकसान पर 31 रन है. रोहित शर्मा 14 रन जबकि ईशान किशन 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. केकेआर को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. मुंबई को जीत के लिए अभी 78 गेंद में 127 रन की दरकार है.

22:55 PM

MI vs KKR Live Score: मुंबई को जीत के लिए 158 रन चाहिए

केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए हैं. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा के बल्ले से निकले. अय्यर ने 42 रन बनाए, जबकि राणा ने 33 रन की पारी खेली. आंद्रे रसेल 14 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, रिंकू सिंह ने 12 गेंद में 20 रन बनाए. रमनदीप सिंह 8 गेंद में 17 रन बनाकर नाबाद रहे. ओपनर फिलिप सॉल्ट और सुनील नरेन का बल्ला इस मैच में नहीं चला. दोनों सस्ते में पवेलियन लौटे. कप्तान श्रेयस अय्यर भी 7 रन ही बना सके. मुंबई इंडियंस के लिए सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पीयूष चावला रहे, जिन्होंने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया. वहीं, नुवान तुषारा और अंशुल कंबोज ने एक-एक विकेट चटकाया. मुंबई को यह मैच जीतना है तो 158 रन 16 ओवर में बनाने होंगे.

22:34 PM

MI vs KKR Live Score: रसेल आउट

केकेआर को छठा झटका लगा है. आंद्रे रसेल 14 गेंद में 24 रन बनाकर पीयूष चावला का शिकार बने. रसेल की इस पारी में दो चौके और दो छक्के शामिल रहे. रसेल बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए. इस ओवर की समाप्ति तक केकेआर का स्कोर 125 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. रिंकू सिंह 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

22:30 PM

MI vs KKR Live Score: नितीश राणा आउट

केकेआर को 5वां झटका लगा है. नितीश राणा 23 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी में 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे. 12 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 116/5 है. रसेल 23 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. रिंकू सिंह बल्लेबाजी के लिए आए हैं.

22:25 PM

MI vs KKR Live Score: KKR ने पकड़ी रफ्तार 

केकेआर ने रफ्तार पकड़ ली है. टीम का स्कोर 11वें ओवर में 100 पार हो गया है. 11 ओवर के बाद नितीश राणा 24 रन और आंद्रे रसेल 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. केकेआर का स्कोर 106/4 है.

22:08 PM

MI vs KKR Live Score: वेंकटेश आउट, रसेल की हुई एंट्री

केकेआर को चौथा झटका पीयूष चावला ने दिया है. वेंकटेश अय्यर 21 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वेंकटेश के जाने के बाद आंद्रे रसेल बल्लेबाजी करने आए हैं. 9 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 87/4 है. रसेल 10 रन और नितीश राणा 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

21:45 PM

MI vs KKR Live Score: कोलकाता को लगा तीसरा झटका

कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरा झटका कप्तान श्रेसय अय्यर के रूप में लगा है. अय्यर 7 रन बनाकर अंशुल कम्बोज का शिकार बने. 6 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 3 विकेट पर 52 रन है. वेंकटेश अय्यर 30 रन एयर नितीश राणा 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

21:27 PM

MI vs KKR Live Score: बुमराह की शानदार गेंद

बुमराह की शानदार गेंद पर सुनील नरेन ने अपना विकेट खो दिया है. नरेन बुमराह की इस गेंद को छोड़ना चाहते थे, लेकिन गेंद ने हरकत करते हुए स्टंप्स उड़ा दिया. केकेआर को दूसरा झटका लगा है. नरेन खाता भी नहीं खोल सके.

21:27 PM

MI vs KKR Live: मुंबई की शानदार शुरुआत

टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने के बाद मुंबई को गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई है. नुवान तुषारा ने पहले ही ओवर में फिलिप सॉल्ट को आउट कर दिया. इसके बाद अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने विस्फोटक सुनील नरेन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. सॉल्ट 6 रन और नरेन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे.

21:18 PM

MI vs KKR Live: मुंबई ने जीता टॉस, ऐसे है प्लेइंग-11 

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी चुनी है. दोनों टीमों की प्लेइंग-11 कुछ इस प्रकार है...

मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा.

कोलकाता नाइट राइडर्स : फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

20:42 PM

MI vs KKR Live: 9:15 बजे शुरू होगा मैच 

ईडन गार्डन्स से अच्छी खबर आई है. 9:15 बजे मुकाबला शुरू होगा, जबकि इसका टॉस 9 बजे होगा. बारिश के चलते ओवर्स में कटौती की गई है. दोनों टीमें 16-16 ओवर खेलेंगी, यानी यह मैच अब 40 ओवर के बजाय 32 ओवर का होगा.

20:25 PM

MI vs KKR Live: 8:45 पर अंपायर्स करेंगे इंस्पेक्शन

बारिश रुक चुकी है. मैदान से कवर्स हटा दिए गए हैं. अब 8:45 पर अंपायर्स इंस्पेक्शन करेंगे. समय को देखते हुए कुछ ओवर्स में कटौती हो सकती है. अंपायर्स के इंस्पेक्शन के बाद टॉस होने की उम्मीद है.

19:42 PM

MI vs KKR Live: बारिश रुकी, कुछ देर में टॉस

ईडन गार्डन्स से अच्छी खबर सामने आई है. बारिश रुक गई है और कुछ देर में टॉस हो सकता है. मैदान से पानी निकाला जा रहा है. अच्छी बात यह भी है कि ईडन का ड्रेनेज सिस्टम अच्छा है. ग्राउंड क्लीन होते ही टॉस होने की उम्मीद है.

19:10 PM

MI vs KKR Live: दोनों टीमों का स्क्वॉड

मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, ल्यूक वुड, हार्विक देसाई, गेराल्ड कोएत्ज़ी, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका.

कोलकाता नाइट राइडर्स : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, दुष्मंथा चमीरा, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज़, चेतन सकारिया, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा, अल्लाह ग़ज़नफ़र.

19:07 PM

MI vs KKR Live: टॉस में देरी

ईडन गार्डन्स में बारिश के चलते टॉस में देरी हो रही है. पूरा मैदान कवर्स से ढक दिया गया है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि कुछ देर में बारिश बंद होने के आसार हैं.

Trending news