Pakistan vs Canada: बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में वापसी कर ली है. पाकिस्तान ने कनाडा की टीम को 7 विकेट से मात दी. पाक टीम ने शानदार गेंदबाजी की, इसके बाद बल्लेबाजी में बाबर और रिजवान ने दम दिखाया. इस जीत के बाद पाकिस्तान ने पाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर जगह बना ली है.
Trending Photos
PAK vs CAN: बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में वापसी कर ली है. पाकिस्तान ने कनाडा की टीम को 7 विकेट से मात दी. पाक टीम ने शानदार गेंदबाजी की, इसके बाद बल्लेबाजी में बाबर और रिजवान ने दम दिखाया. इस जीत के बाद पाकिस्तान ने पाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर जगह बना ली है. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. वहीं, शाहीन और नसीम के खाते 1-1 विकेट लगा. कनाडा की तरफ से एरोन जॉनसन ने बेहतरीन अर्धशतक ठोका जिसमें 4 छक्के और इतने ही चौके शामिल थे. जॉनसन की फिफ्टी की बदौलत कनाडा की टीम 106 रन बनाने में कामयाब हो सकी.
107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट जल्दी खो दिया. लेकिन इसके बाद कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिली. बाबर आजम ने 53 गेंद में 53 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था. वहीं, बाबर ने 33 गेंद में 33 रन ही बनाए.