IND vs SA: अर्शदीप-आवेश के बाद बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल, भारत ने SA को पहले ODI में चटाई धूल
Advertisement
trendingNow12014819

IND vs SA: अर्शदीप-आवेश के बाद बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल, भारत ने SA को पहले ODI में चटाई धूल

IND vs SA, 1st ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने 8 विकेट से जीता. टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी करने का फैसला टीम के लिए गलत साबित हुआ.

IND vs SA: अर्शदीप-आवेश के बाद बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल,  भारत ने SA को पहले ODI में चटाई धूल
LIVE Blog

IND vs SA, 1st ODI Match Highlights: भारत ने जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ODI मैच में 8 विकेट जीत दर्ज कर ली. टॉस जीतकर मेजबान टीम ने बल्लेबाजी चुनी जोकि बिल्कुल भी उनके पक्ष में नहीं रही. अर्शदीप सिंह और आवेश खान की घातक गेंदबाजी के आगे कोई भी मेजबान बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका. पूरी साउथ अफ्रीकी टीम 27.3 ओवर में 116 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ ही टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.

टीम इंडिया के लिए डेब्यू मैच खेल रहे साई सुदर्शन ने नाबाद 55 रन की पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 9 चौके निकले. सुदर्शन के साथ तिलक वर्मा 1 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं, श्रेयर अय्यर ने भी शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 52 रन की पारी खेली. हालांकि, वह जीत से कुछ रन पहले ही कैच आउट हो गए. ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ 5 रन बनाकर आउट हुए. बल्लेबाजों से पहले टीम इंडिया के पेसर अर्शदीप सिंह(5 विकेट) और आवेश खान(4 विकेट) ने गजब की गेंदबाजी की. इनके आगे साउथ अफ्रीका के 7 बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके.

17 December 2023
17:50 PM

IND vs SA: टीम इंडिया ने जीता पहला ODI

भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले ODI मैच में 8 विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. 117 रन का पीछा करते हुए साई सुदर्शन(नाबाद 55 रन) और श्रेयस अय्यर(52 रन) ने अर्धशतक जड़े और भारत की जीत सुनिश्चित की. इस जीत के साथ ही केएल राहुल पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने पिंक ODI जीता है.

17:12 PM

IND vs SA Live: 9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

भारतीय टीम ने 9 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं. जीत के लिए अब भारत को 62 रनों की दरकार है. टीम इंडिया के लिए डेब्यू मैच खेल रहे साई सुदर्शन 24 रन और श्रेयस अय्यर 23 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

16:50 PM

IND vs SA, 1st ODI Live Score: टीम इंडिया को लगा पहला झटका

भारतीय टीम का पहला विकेट ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में गिरा है. गायकवाड़ 5 रन बनाकर विआन मुल्डर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. इस विकेट के साथ ही टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 24 रन है. साई सुदर्शन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर आए हैं.

16:40 PM

IND vs SA, 1st ODI Live Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू

टीम इंडिया के ओपनर साई सुदर्शन और ऋतुराज गायकवाड़ टारगेट का पीछा करने मैदान में उतर चुके हैं. भारत को इस मैच में  जीतने के लिए 117 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी की शुरुआत नांद्रे बर्गर करेंगे.

16:04 PM

IND vs SA, 1st ODI Live Score: 116 रन पर ऑलआउट साउथ अफ्रीका

पहले वनडे मैच में भारत की घातक गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए. पूरी टीम बिना पूरे ओवर खेले ही महज 116 रन पर ऑलआउट हो गई. अर्शदीप सिंह ने पंजा खोला. वहीं, आवेश के खाते में 4 विकेट आए और कुलदीप यादव को 1 विकेट मिला.

15:40 PM

IND vs SA, 1st ODI Live Score: फेहलुकवायो-नांद्रे ने पारी को संभाला

साउथ अफ्रीका के लगातार विकेट गिरने का सिलसिला थोड़ा थमा है. एंडिले फेहलुकवायो और नांद्रे बर्गर के बीच नौवें विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी हुई है. 24 ओवर के बाद टीम का स्कोर 8 विकेट खोकर 99 रन है. फेहलुकवायो 32 रन और नांद्रे 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

15:35 PM

AUS vs PAK, Perth Test: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को धोया

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने 360 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर ली. 450 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में महज 89 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

15:15 PM

Under-19 Asia Cup Final: बांग्लादेश ने यूएई को जीत के लिए दिया 283 रनों का टारगेट 

अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मैच में बंगलदेश और यूएई की भिड़ंत जारी है. इस मैच की एक पारी का खेल हो चुका है. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 282 रन बना लिए हैं. यूएई को एशिया कप चैंपियन बनने के लिए 283 रन बनाने होंगे. बांग्लादेश के ओपनर अशिकुर रहमान ने धमाकेदार अंदाज में 129 रनों की शतकीय पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 12 चौके और 1 छक्का निकला. वहीं, चौधुर रिजवान ने 60 और अरिफुल इस्लाम ने 50 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं. यूएई के अयमान अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. ओमिद रहमान को 2 सफलताएं मिलीं.

15:09 PM

IND vs SA, 1st ODI Live Score: साउथ अफ्रीका का 8वां बल्लेबाज आउट

आवेश खान ने एक बार फिर साउथ अफ्रीका को झटका दिया है. इस बार उन्होंने केशव महाराज को 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई है. 17वें ओवर की पहली गेंद पर भारत को यह सफलता मिली है. इस ओवर के बाद स्कोर 73 रन 8 विकेट के नुकसान पर है.

14:45 PM

IND vs SA, 1st ODI Live Score: साउथ अफ्रीका का सातवां बल्लेबाज आउट 

साउथ अफ्रीका का 7वां विकेट भी गिर चुका है. आवेश खान ने अपने खाते में एक और विकेट जोड़ लिया है. आवेश ने इस बार डेविड मिलर का शिकार किया. वह 2 रन बनाकर आउट हुए. 13 ओवर के बाद स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 58 रन है. अर्शदीप 4 और आवेश 3 विकेट ले चुके हैं.

14:34 PM

IND vs SA, 1st ODI Live Score: कहर बनकर टूटे अर्शदीप-आवेश

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान मेजबान टीम के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े हैं. साउथ अफ्रिका के 52 रन पर 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. 11 ओवर के बाद अर्शदीप सिंह 4 तो आवेश खान 2 विकेट झटक चुके हैं. साउथ अफ्रीका का स्कोर 54 रन पर 6 विकेट है.  

14:20 PM

IND vs SA, 1st ODI Live Score: अर्शदीप सिंह ने दिलाई तीसरी सफलता

पेसर अर्शदीप सिंह आग उगलते नजर आ रहे हैं. साउथ अफ्रीका के तीन बल्लेबाज अब तक आउट हुए हैं और यह तीनों ही विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए हैं. उन्होंने अब टोनी डी जोरजी को 28 रन के निजी स्कोर पर चलता किया है. वह विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हुए.

13:46 PM

IND vs SA, 1st ODI Live Score: दो गेंदों में दो विकेट 

भारतीय टीम की अच्छी शुरुआत रही है. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका के लगातार दो गेंदों में दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है. पहले रीजा हेंड्रिक्स और इसके बाद रासी वैन डर डुसेन को आउट कराया. साउथ अफ्रीका का 2 ओवर के बाद स्कोर 3 रन पर 2 विकेट है.

13:35 PM

IND vs SA, 1st ODI:  साईं सुदर्शन का वनडे डेब्यू 

साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने भारत के खिलाफ पहले ODI मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने बल्लेबाज साईं सुदर्शन को वनडे में डेब्यू का मौका दिया है, जबकि साउथ अफ्रीका की तरफ से नांद्रे बर्गर अपना पहला मैच खेलेंगे. भारत ने टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह की बजाय संजू सैमसन को प्लेइंग-11 का हिस्स्सा बनाया है.

13:29 PM

सिर्फ एक ही भारतीय कप्तान जीता है ODI सीरीज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज(17 दिसंबर) से जोहान्सबर्ग में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं. राहुल के लिए यह सीरीज अग्निपरीक्षा से कम नहीं रहने वाली है, क्योंकि साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज खेलते हुए भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. आज तक सिर्फ एक ही भारतीय कप्तान इस देश में ODI सीरीज जिताने में कामयाब हुआ है. इस कप्तान का नाम है विराट कोहली. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

13:20 PM

PAK vs AUS, 1st Test Live Score: जीत से चार कदम दूर ऑस्ट्रेलिया 

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पर्थ टेस्ट मैच में कंगारू टीम जीत से सिर्फ 4 कदम दूर है. ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 4 विकेट की दरकार है. पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. टीम का स्कोर 65/6 है. पाकिस्तान को यह मैच जीतने के लिए अभी 385 रनों की और जरूरत है.

13:15 PM

साउथ अफ्रीका ने जीत टॉस

जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में कुछ देर साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहले ODI का एक्शन शुरू होने वाला है. इस मैच में टॉस हो चुका है. साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 कुछ इस प्रकार हैं.

भारत: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार

साउथ अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी

Trending news