DC vs LSG: पंत-मैकगर्क की दमदार पारियों से दिल्ली ने लखनऊ पर दर्ज की जीत, आयुष बडोनी की मेहनत बेकार
Advertisement
trendingNow12201661

DC vs LSG: पंत-मैकगर्क की दमदार पारियों से दिल्ली ने लखनऊ पर दर्ज की जीत, आयुष बडोनी की मेहनत बेकार

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार दो मैच हारने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को IPL 2024 के 26वें मुकाबले में रौंदा और सीजन में दूसरी जीत दर्ज की. इस जीत में ऋषभ पंत के अलावा 22 साल के फ्रेसर मैकगर्क और कुलदीप यादव ने भी अहम भूमिका निभाई.

DC vs LSG: पंत-मैकगर्क की दमदार पारियों से दिल्ली ने लखनऊ पर दर्ज की जीत, आयुष बडोनी की मेहनत बेकार

DC vs LSG Match Highlights: आईपीएल 2024 के 26वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से मात देकर सीजन में दूसरी जीत दर्ज की. भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 167/7 रन का स्कोर खड़ा किया. आयुष बडोनी (नाबाद 55 रन) और केएल राहुल (39 रन) के बल्ले से शानदार शॉट्स देखने को मिले. टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने फ्रेसर मैकगर्क (55 रन) और ऋषभ पंत (41 रन) की पारियों के दम पर 170 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. दिल्ली ने पहली बार IPL में लखनऊ की टीम को हराया है.

22 साल के मैकगर्क की घातक बल्लेबाजी

लखनऊ से मिले 168 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को डेविड वॉर्नर (8 रन) के रूप में पहला झटका जल्दी लगा. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए 22 साल के युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फ्रेजर मैकगर्क ने शुरुआत से ही छक्के जड़ने शुरू कर दिए. इस बीच पृथ्वी शॉ (32 रन) के रूप में दिल्ली को दूसरा झटका लगा. इसके बाद ऋषभ पंत के साथ मिलकर फ्रेजर ने दिल्ली की जीत लगभग पक्की कर दी. फ्रेजर ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्के और 2 चौके जड़ते हुए 55 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, पंत के बल्ले से 24 गेंदों में 41 रन निकले, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. ट्रिस्टन स्टब्स ने विनिंग सिक्स लगाते हुए 9 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाए, जबकि शाई होप ने नाबाद 11 रन बनाए.

बडोनी की मेहनत बेकार

कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के बाद आयुष बडोनी और अरशद खान ने आठवें विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी करते हुए लखनऊ को निर्धारित 20 ओवर में 167 रन तक पहुंचा दिया था. बडोनी के बल्ले से 55 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. बडोनी की इस पारी पर दिल्ली के बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया. अरशद ने नाबाद 20 रन बनाए. इनके अलावा केएल राहुल के बल्ले से 39 रन निकले, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. बाकी टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़े रन बनाने में सफल नहीं हो सका.

दिल्ली की शानदार गेंदबाजी
 
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लखनऊ को कम से कम स्कोर पर रोकने की कोशिश की. दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने लिए. कुलदीप ने लखनऊ के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं, खलील अहमद को 2 विकेट मिले. इशांत शर्मा और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिला. लखनऊ के गेंदबाज सही समय पर विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए, जिसका नतीजा यह हुआ कि टीम को मैच गंवाना पड़ा. रवि बिश्नोई ने 2, जबकि नवीन उल हक और यश ठाकुर को 1-1 विकेट मिला. इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ 9वें स्थान पर पहुंच गई है.

Trending news