LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल 2024 में पहली जीत हासिल कर ली है. उसने लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में 21 रन से जीत हासिल की.
Trending Photos
Lucknow Super Giants vs Punjab kings: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल 2024 में पहली जीत हासिल कर ली. उसने लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में पंजाब को 21 रन से हराया. लखनऊ की टीम का होमग्राउंड पर सीजन में यह पहला मैच था. उसने जीत से शुरुआत की है. इससे पहले उसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में हार का सामना करना पड़ा था. पंजाब की बात करें तो उसे लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा था. पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जीत के साथ सीजन में शुरुआत की थी, लेकिन अब टीम पटरी से उतर गई है. उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बाद अब लखनऊ ने भी हरा दिया.
पंजाब के काम नहीं आई धवन की पारी
लखनऊ के कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. उनकी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 199 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन ही बना सकी. एक समय ऐसा लग रहा था कि यह शिखर धवन की टीम मैच जीत जाएगी, लेकिन मिडिल ऑर्डर के शर्मनाक प्रदर्शन के कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: IPL 2024: कौन हैं मयंक यादव? लखनऊ के सुपरफास्ट बॉलर का IPL में ड्रीम डेब्यू, फेंकी सीजन की सबसे तेज गेंद
धवन पर भारी पड़े मयंक
धवन ने 50 गेंद पर 70 रन बनाए. उनके अलावा सिर्फ जॉनी बेयरस्टो ही अच्छी पारी खेल पाए. बेयरस्टो ने 29 गेंद पर 42 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की. लियाम लिविंगस्टोन 17 गेंद पर 28 रन बनाकर नॉटआउट रहे. प्रभसिमनरन सिंह ने 7 गेंद पर 19 रन बनाए. जितेश शर्मा 6 रन बनाकर आउट हुए. सैम करन खाता नहीं खोल पाए. शशांक सिंह 9 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. लखनऊ के लिए मयंक यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. मोहसिन खान को 2 सफलता मिली.
goes
by Mayank Yadav
Relishing the raw and exciting pace of the debutant who now has wickets to his name #PBKS require 71 from 36 delivers
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia #TATAIPL |… pic.twitter.com/rELovBTYMz
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2024
ये भी पढ़ें: क्या करती हैं हेनरिच क्लासेन की वाइफ? दिखने में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं
डिकॉक-पूरन और क्रुणाल ने बैटिंग में किया कमाल
लखनऊ के लिए क्विंटन डिकॉक ने 38 गेंद पर 54 रन बनाए. कप्तान निकोलस पूरन ने 21 गेंद पर 42 रन की तेज तर्रार पारी खेली. आखिरी ओवरों में क्रुणाल पांड्या ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. वह 22 गेंद पर 43 रन बनाकर नॉटआउट पवेलियन लौटे. मार्कस स्टोइनिस ने 19, केएल राहुल ने 15, देवदत्त पडिक्कल ने 9 और आयुष बदोनी ने 8 रन बनाए. मोहसिन खान 2 रन बनाकर आउट हुए. रवि बिश्नोई खाता नहीं खोल पाए. पंजाब के लिए सैम करन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह को 2 सफलता मिली. कगिसो रबाडा और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट लिया.
ये भी पढ़ें: न्यू लुक में अप्सरा सी लग रहीं RCB की स्टार श्रेयंका पाटिल, PHOTOS
मयंक ने बरपाया कहर
21 साल के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकी. उन्होंने पंजाब किंग्स की पारी के 12वें ओवर में शिखर धवन के सामने 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद फेंकी. इससे धवन भी परेशान हो गए. मयंक ने जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को आउट किया.
Mayank Yadav receives the Player of the Match award for his fiery match winning spell
Scorecard https://t.co/HvctlP1bZb #TATAIPL | #LSGvPBKS pic.twitter.com/SlXGyu9h2O
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2024
टॉस के लिए नहीं आए थे राहुल
इस मैच में केएल राहुल ने कप्तानी नहीं की. उन्होंने सिर्फ बल्लेबाजी की थी. टॉस के समय पूरन ने बताया कि राहुल ने हाल ही में चोट से वापसी की है. उन्हें इस तरह की चीजों से बचाने के लिए टीम ने ऐसा फैसला किया.