LSG vs RR: ये कैसी तैयारी? पहले स्पाइडर-कैम फिर बेल्स में दिक्कत की वजह से रुका राजस्थान-लखनऊ मैच, IPL की हुई किरकिरी
Advertisement
trendingNow12172639

LSG vs RR: ये कैसी तैयारी? पहले स्पाइडर-कैम फिर बेल्स में दिक्कत की वजह से रुका राजस्थान-लखनऊ मैच, IPL की हुई किरकिरी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का चौथा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच के पहले ही ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिसके चलते मैच कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई.

LSG vs RR: ये कैसी तैयारी? पहले स्पाइडर-कैम फिर बेल्स में दिक्कत की वजह से रुका राजस्थान-लखनऊ मैच, IPL की हुई किरकिरी

LSG vs RR Match Stopped: लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का चौथा मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टॉस राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी. मैच के पहले ही ओवर में स्पाइडर-कैम में कुछ दिक्कत आ गई, जिसके चलते कुछ मिनट तक खेल रोकना पड़ा. इतना ही नहीं, इसके बाद इसी पारी के चौथे ओवर में बेल्स में कुछ दिक्कत के चलते फिर से मैच रुका. यह नजारे देख सोशल मीडिया पर लोगों ने IPL का मजाक उड़ा दिया.

पहले ही ओवर में रोकना पड़ा खेल

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इस आईपीएल सीज़न का पहला ही मैच हुआ और इस मुकाबले के पहले ही ओवर में स्पाइडर-कैम में दिक्कत के चलते मैच रोकना पड़ा. पहल ओवर की दो गेंदों के बाद स्पाइडरकैम का एक तार टूट गया. देरी तब हुई जब स्पाइडरकैम का तार टूटकर आउटफील्ड पर गिरा हुआ था. इसके बाद जब तक इंजीनियर इसे वापस रोल करपाते खेल कुछ मिनट तक रुका रहा. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने मजे लेना शुरू कर दिया.

चौथे ओवर में फिर रुका खेल

स्पाइडर-कैम की समस्या सुलझने के बाद राजस्थान की टीम ने फिर से बल्लेबाजी करना शुरू किया. पारी का चौथा ओवर लेकर आए नवीन उल हक़ की दूसरी गेंद के बाद बेल्स में दिक्कत आ गई. दरअसल, बेल्स में जो लाइट जलती है वह नहीं जल रही थीं. इसके बाद उन्हें बदला गया. इसके चलते भी मैच कुछ देर तक रुका रहा. इस बीच राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अंपायर से बातचीत करते नजर आए. इन टेक्निकल दिक्कतों के चलते पावरप्ले में देरी हुई. खेल के पहले 30 मिनट में केवल चार ओवर ही पूरे हो सके.

राजस्थान ने बनाए 193 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 193 रन का स्कोर खड़ा किया. संजू ने बल्ले से ग़दर मचाया. सीजन का पहला ही मैच खेल रहे सैमसन ने नाबाद फिफ्टी ठोकते हुए 52 गेंदों में 6 छक्के और 3 चौकों की मदद से 82 रन की नाबाद पारी खेली. इनके अलावा रियान पराग ने 29 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 43 रन बनाए.

Trending news