Team India: टीम इंडिया में एक मौके के लिए तरस रहा ये धाकड़ बल्लेबाज, घटिया प्रदर्शन की वजह से कटा पत्ता!
Advertisement
trendingNow11356200

Team India: टीम इंडिया में एक मौके के लिए तरस रहा ये धाकड़ बल्लेबाज, घटिया प्रदर्शन की वजह से कटा पत्ता!

Indian Cricket: टीम इंडिया के एक धाकड़ बल्लेबाज ने मार्च 2022 के बाद से ही टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. सेलेक्टर्स ने खराब खेल के चलते इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया था. 

Photo (BCCI)

Indian Cricket Team: टीम इंडिया (Team India) टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी, वहीं इंडिया ए की टीम न्यूजीलैंड ए के खिलाफ खेल रही है, लेकिन एक धाकड़ बल्लेबाज इन दोनों टीमों में ही अपनी जगह नहीं बना पा रहा है. इस खिलाड़ी ने भारतीय टेस्ट टीम में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी, लेकिन सिर्फ एक सीरीज में खराब प्रदर्शन के चलते ये खिलाड़ी टीम में वापसी नहीं कर सका है. 

इस खिलाड़ी को नहीं मिल रहा मौका 

टीम इंडिया में इस समय बतौर ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) पहली पसंद हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के शानदार खेल के चलते ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं. मयंक इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ काफी खराब प्रदर्शन किया था, तब से ही सेलेक्टर्स ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है. भारतीय टीम से बाहर होते ही मयंक अग्रवाल के करियर पर सकंट के बादल मंडराते हुए दिखाई दे रहे हैं.

आखिरी बार इस दौरे पर मिली जगह

भारतीय टेस्ट टीम ने इसी साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ इकलौता टेस्ट मैच खेला था. इस मैच की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा कोविड पॉजिटिव हो गए थे, जिसके बाद मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन इस मैच में शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी गई थी. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को बैकअप ओपनर के तौर इंग्लैंड बुलाया गया था, इसके बाद भी उन्हें प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया.

टेस्ट क्रिकेट में अभी तक का प्रदर्शन 

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 21 टेस्ट मैच खेले हैं. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के नाम इन मैचों में 41.33 की औसत से 1488 रन दर्ज हैं. उन्होंने अभी तक 5 अर्धशतक और 4 शतक भी जड़े हैं. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज की 3 पारियों में मयंक ने सिर्फ 19.66 की औसत से 59 रन ही बनाए थे. इस सीरीज के बाद से ही सेलेक्टर्स मयंक अग्रवाल में शामिल नहीं कर रहे हैं. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने टेस्ट मैचों में कई बार टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत की है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
 

Trending news