रणजी ट्रॉफी के मेघालय और जम्मू कश्मीर के बीच जारी मैच में गजब ही हो गया. एक टीम 53/1 के स्कोर से मात्र 20 रन ही और जोड़ सकी और पारी 73 पर ही सिमट गई.
Trending Photos
Meghalaya vs Jammu and Kashmir: भारत में रणजी ट्रॉफी का सीजन जारी है. इसके एलीट ग्रुप-ए के एक मैच में गजब नजारा देखने को मिला, जब 10 बल्लेबाज 20 रन के अंदर आउट होकर पवेलियन लौट गए. इनमें से 5 तो खाता तक खोलने में सफल नहीं रहे. वहीं, कुल 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. दरअसल, यह मुकाबला मेघालय और जम्मू कश्मीर की टीमों के बीच खेला जा रहा है, जिसकी पहली पारी में मेघालय का ऐसा बुरा हाल हुआ और टीम 73 रन पर ही ढेर हो गई.
73 रन पर ढेर हुई टीम
इस मैच में मेघालय की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला, जिसके बाद उसका बैटिंग कोलैप्स देखने को मिला. ओपनर बामनभा शांगप्लियांग और अर्पित भटेवरा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट लिए 53 रन जोड़े. इस स्कोर पर बामनभा (21) के रूप में टीम को पहला झटका लगा. उनके बाद अर्पित (24) भी चलते बने. बस यहां से मेघालय की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 73 रन पर ही ढेर हो गई.
20 रन के अंदर 10 बल्लेबाज आउट
मेघालय को जब पहला झटका लगा तब उसका स्कोर 53 रन था. अगले 20 रन जोड़ते-जोड़ते टीम के 10 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. मेघालय के 5 बल्लेबाजों का खाता नहीं खुला और कुल 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. जम्मू कश्मीर के औकिब नबी और आबिद मुस्ताक ने कहर बरपाते हुए पंजा खोला और 5-5 विकेट झटके.
जम्मू-कश्मीर की बल्लेबाजी भी लड़खड़ाई
मेघालय के बैटिंग कोलैप्स के बाद जम्मू कश्मीर की पारी भी लड़खड़ाती नजर आई. स्टंप्स तक टीम के 6 बल्लेबाज मात्र 125 रन के टीम स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे. साहिल लोत्रा (16 रन*) और आबिद मुस्ताक (4 रन*) नाबाद लौटे. ओपनिंग करते हुए शुभम खजूरिया (19) और अहमद बन्दे (24) सस्ते में आउट हुए. विवरांत शर्मा खाता नहीं खोल पाए. वहीं, अब्दुल समद 34 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. पारस डोगरा और शिवांश शर्मा ने क्रमशः 12 और 9 रन बनाए.