टी-20 ब्लास्ट: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने किया बड़ा करार
Advertisement

टी-20 ब्लास्ट: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने किया बड़ा करार

मई के आखिर में वह अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान के साथ दूसरे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ जुड़ेंगे.

फाइल फोटो

लंदन: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर क्रिकेटर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड की काउंटी मिडिलसेक्स के साथ जुड़ गए हैं. मई के आखिर में वह अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान के साथ दूसरे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ जुड़ेंगे. फिलहाल यह करार ग्रुप मुकाबलों के लिए हुआ है.

यह भी देखे: Women T20 WC: पहले मैच में रोमांचक जीत पर बोलीं हरमनप्रीत, हमें था जीत का भरोसा

वहीं, अगर मिडिलसेक्स क्लब नॉकआउट दौर में पहुंच जाता है तो मिशेल मार्श के करार में उनके कार्यकाल को और आगे बढ़ाने का प्रस्ताव भी है. मार्श ने इस करार को लेकर कहा, 'इस साल टी20 ब्लास्ट में खेलने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं.' उन्होंने कहा, 'इस शानदार क्लब के साथ साथ जुड़ कर मैं काफी गर्व महसूस कर रहा हूं. इस क्लब में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं.'

मिडिलसेक्स के कोच स्टुअर्ट लॉ ने मार्श को लेकर कहा, 'इस सीजन के लिए मिशेल मार्श का टीम में आना हमारे लिए काफी अच्छी बात है. मिशेल के पास दुनिया भर में खेली जाने वाली टी-20 लीग का अनुभव है. वो आगे चलकर हमारी टीम के काफी काम आएंगे'.

बता दें कि मिशेल मार्श एक आक्रामक बल्लेबाज, मध्यम गति के गेंदबाज और जबरदस्त फील्डर हैं.

Trending news