हार्दिक पांड्या इस टीम से हुए बाहर, मोहम्मद शमी को मिला मौका
Advertisement

हार्दिक पांड्या इस टीम से हुए बाहर, मोहम्मद शमी को मिला मौका

भारत के मोहम्मद शमी इस टीम में हमवतन हार्दिक पांड्या का स्थान लेंगे. 

हार्दिक पांड्या की जगह शमी लार्ड्स टी-20 के लिए विश्व एकादश टीम में शामिल (फाइल फोटो)

दुबई: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बीमार हार्दिक पांड्या की जगह विश्व एकादश टीम में शामिल किया गया है जो 31 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ लार्ड्स में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद को भी विश्व एकादश टीम में शामिल किया गया है. इस मैच से होने वाली कमाई का उपयोग वेस्टइंडीज में पिछले साल तूफान से क्षतिग्रस्त हुए स्टेडियमों के पुनर्निर्माण में किया जाएगा. 

भारत के मोहम्मद शमी विश्व एकादश में हमवतन हार्दिक पांड्या का स्थान लेंगे. आईसीसी ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. इस मैच का मकसद कैरिबिया में हरिकेन नाम के तूफान के कारण तबाह हुए क्रिकेट स्टेडियम को मरम्मत के लिए फंड एकत्रित करना है. 

शमी को पांड्या की जगह टीम में लिया गया है, जो वायरल संक्रमण के कारण हट गए थे. दिनेश कार्तिक भारत के अन्य खिलाड़ी जिन्हें विश्व एकादश में शामिल किया गया है. इस टीम में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के दो-दो तथा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका का एक-एक खिलाड़ी शामिल किया गया है. 

बता दें कि आईसीसी की विश्व एकादश की टीम में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल, श्रीलंका से थिसारा परेरा और अफगानिस्तान से राशिद खान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

राशिद इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम में रखा गया है. टीम की अगुवाई इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन करेंगे. 

आईसीसी विश्व एकादश टीम इस प्रकार है : इयोन मोर्गन (कप्तान) (इंग्लैंड), शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान), तमीम इकबाल (बांग्लादेश), दिनेश कार्तिक (भारत), राशिद खान (अफगानिस्तान), संदीप लामिचाने (नेपाल), मिशेल मैकलेनगन (न्यूजीलैंड), शोएब मलिक (पाकिस्तान), तिसारा परेरा (श्रीलंका), ल्यूक रोन्ची (न्यूजीलैंड), आदिल राशिद (इंग्लैंड) और मोहम्मद शमी (भारत). 

Trending news